Rajatshan Politics: हनुमान बेनीवाल फिर बने RLP के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राजस्थान के 2028 के विधानसभा चुनाव पर नज़र 

पिछले विधानसभा चुनाव में हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने पूरे राजस्थान में 77 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे, जिनमें से 76 प्रत्याशी चुनाव नहीं जीत सके थे. खुद हनुमान बेनीवाल भी बेहद नजदीकी मुकाबले में मात्र 2059 वोटों के अंतर से जीत हासिल कर सके थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हनुमान बेनीवाल

Hanuman Beniwal: नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल एक बार फिर से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी यानी आरएलपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए हैं. नागौर में हुई आरएलपी की आमसभा में इस बात का ऐलान किया गया. आरएलपी के प्रदेश भर से आए सदस्यों और पदाधिकारियों की मौजूदगी में हुई आमसभा में हनुमान बेनीवाल को सर्वसम्मति से राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी फिर से सौंपने पर राय बनी.

बेनीवाल ने भी उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी देने पर संगठन के लोगों का आभार जताया. हनुमान बेनीवाल के साथ ही उनकी टीम में मनीष चौधरी को राष्ट्रीय महासचिव की जिम्मेदारी दी गई है. माधाराम भाकल राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष होंगे. जबकि नेम सिंह को पार्टी में राष्ट्रीय सचिव बनाया गया है.

बैठक में पूर्व विधायक नारायण बेनीवाल, इंदिरा देवी बावरी और खींवसर से उपचुनाव में उम्मीदवार रही कनिका बेनीवाल के साथ ही विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी रहे कई नेता भी शामिल हुए.

2028 का विधानसभा चुनाव मज़बूती से लड़ने का ऐलान 

बैठक में हनुमान बेनीवाल के आह्वान पर कार्यकर्ताओं ने मजबूती से आगामी पंचायती राज और शहरी स्थानीय निकाय चुनाव में ताल ठोकने का संकल्प लिया. पार्टी की आम सभा में 2028 का विधानसभा चुनाव हनुमान बेनीवाल की अगवाई में मजबूती से लड़ने का संकल्प लिया गया.

Advertisement

बेनीवाल के सामने बड़ी चुनौती 

पिछले विधानसभा चुनाव में हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने पूरे राजस्थान में 77 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे, जिनमें से 76 प्रत्याशी चुनाव नहीं जीत सके थे. खुद हनुमान बेनीवाल भी बेहद नजदीकी मुकाबले में मात्र 2059 वोटों के अंतर से जीत हासिल कर सके थे. उसके बाद अपनी खींवसर में हुए उपचुनाव में उनकी पत्नी चुनाव हार गईं. ऐसे में अगला विधानसभा चुनाव में उनके लिए चुनौती काफी बढ़ गई हैं.

यह भी पढ़ें- अंता उपचुनाव: नरेश मीणा की एंट्री से बनी त्रिकोणीय जंग, जानें क्या कहते हैं समीकरण ?

Topics mentioned in this article