Rajasthan Politics: "CM भजनलाल शर्मा राजस्‍थान के लिए अशुभ", हनुमान बेनीवाल बोले-ईश्‍वर बचाए राजस्‍थान को 

Rajasthan Politics: जयपुर के भांकरोटा में टैंकर ब्‍लास्‍ट हादसे में घायलों का हाल जानने सांसद हनुमान बेनीवाल आज (23 दिसंबर) एसएमएस अस्‍पताल पहुंचे. उन्होंने मुख्‍यमंत्री भजनलाल शर्मा की सरकार को घेरा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan Politics: एसएमएस अस्‍पताल में घायलों का हाल जानने पहुंचे सांसद हनुमान बेनीवाल ने उनके पर‍िजनों से म‍िलने के बाद पत्रकारों से बातचीत की. हादसे पर उन्होंने कहा क‍ि सीएम को खुद इस हादसे की ज‍िम्‍मेदारी लेनी चाह‍िए. ड‍िप्‍टी सीएम इस इलाके से आते हैं, ज‍िनके पास कई महकमे हैं. क‍िसी न क‍िसी व्‍यक्‍त‍ि को इसकी ज‍िम्‍मेदारी लेनी चाह‍िए.

उन्होंने कहा,  "भजनलाल राजस्‍थान के ल‍िए अशुभ हैं. आगे पता नहीं क्‍या-क्‍या होगा. इस राजस्‍थान को ईश्‍वर ही बचाए. कांग्रेस भाजपा की गोद में बैठ गई है. कांग्रेस ज‍िस तरह से पेपर लीक कराए. ज‍िस तरह की घटनाएं घटी. कांग्रेस वाले लड़ नहीं रहे हैं. वे कहते हैं कि हम आंदोलन करेंगे तो भाजपा वाले डरा देते हैं. कहते हैं, हम तुम्हें अंदर करा देंगे. बस वे चुप हो जाएंगे."  

Advertisement

हनुमान बोले-जल्द हम सड़कों पर उतरेंगे 

हनुमान बेनीवाल ने कहा, "बहुत जल्द ही हम सड़कों पर उतरेंगे राजस्‍थान में जो घटनाएं हो रही हैं. इसको लेकर हमे लड़ना पड़ेगा."  सांसद हनुमान बेनीवाल ने बर्न यून‍िट की सुव‍िधाओं के ल‍िए सांसद कोष से 50 लाख रुपए की घोषणा की. 

Advertisement

एसएमएस अस्‍पताल में 23 मरीज एडम‍िट 

एसएमएस अस्पताल में फिलहाल 23 मरीज एडमिट हैं. कुछ मरीज काफी तेजी से रिकवर कर रहे हैं, उन्हें रिलीज किया जा सकता है. मीडिया से बातचीत करते हुए बर्न डिपार्टमेंट के एचओडी ने घायलों के स्वास्थ्य की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि एसएमएस अस्पताल में फिलहाल 23 घायल एडमिट हैं. 3 अभी वेंटिलेटर पर हैं. 2 मरीजों का स्किन ट्रांसप्लांट किया गया है, इससे उनके रिकवर होने के चांस बढ़ेंगे.  

Advertisement

दो मरीजों को स्‍कि‍न लगाया 

स्किन ट्रांसप्लांट इसलिए जरूरी है क्योंकि ऐसे केसेज में जलने वालों की अपनी स्किन एवलेबल नहीं होती.  इसलिए स्किन बैंक से स्किन लेकर हम लगाते हैं.  इससे प्रोटीन काउंट बढ़ता है.  इंफेक्शन का खतरा घटता है.  हालांकि बॉडी इस स्किन को 2 से 3 वीक में रिजेक्ट कर देती है लेकिन तब तक वह मरीज को काफी राहत देता है.  फिलहाल हमने दो मरीजों को स्किन लगाया है.  अगर किसी और मरीज को भी जरूरत होगी तो हम उन्हें भी लगाएंगे. 

यह भी पढ़ें: "कैबिनेट म‍िलते ही ठीक हो जाओगे", हेल्‍थ चेकअप कराने पहुंचे राज्‍यमंत्री देवासी तो हनुमान बेनीवाल ने ली चुटकी