विज्ञापन

"राजनीतिक रसूख और ठेकेदारों की मिलीभगत से सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार", बेनीवाल ने गडकरी के सामने उठाया मुद्दा

Rajasthan News: बेनीवाल ने सड़क निर्माण में अनियमितता का मामला उठाते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से कार्रवाई करने की मांग की.

"राजनीतिक रसूख और ठेकेदारों की मिलीभगत से सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार", बेनीवाल ने गडकरी के सामने उठाया मुद्दा
नितिन गडकरी की अध्यक्षता में हुई बैठक में बेनीवाल ने भी हिस्सा लिया.

RLP Leader Hanuman Beniwal: नागौर सांसद और आरएलपी संयोजक हनुमान बेनीवाल ने गुरुवार (22 जनवरी) को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की. बेनीवाल गडकरी की अध्यक्षता में हुई बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे थे. उन्होंने इस दौरान सड़क दुर्घटनाओं का मुद्दा उठाया. फलोदी जिले में भारतमाला सड़क पर दुर्घटना में श्रद्धालुओं की मृत्यु का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि भारतमाला जैसी सड़कों पर एम्बुलेंस और दमकल के अभाव के कारण दुर्घटनाओं के बाद मौत हो जाती है. सांसद ने कहा कि दुर्घटना के बाद गोल्डन ऑवर में त्वरित एम्बुलेंस और ट्रॉमा सुविधाओं में सुधार की जरूरत है. 

आरएलपी सुप्रीमों ने हादसों पर जताई चिंता

बेनीवाल ने सड़क निर्माण में कमियों का भी मुद्दा उठाया और प्रभावी नियंत्रण की मांग की. उन्होंने कहा कि स्थानीय राजनीतिक प्रभाव, अभियंताओं और ठेकेदारों की मिलीभगत के कारण न केवल सडको में अनावश्यक मोड़ दे दिए जाते है, बल्कि आरओबी और फ्लाईओवर में भी मोड़ रख देते है. इसी के चलते हादसे हो जाते हैं. राजस्थान जैसे भौगोलिक रूप से विस्तृत एवं सड़क परिवहन पर अत्यधिक निर्भर राज्य में सड़क दुर्घटनाएं निरंतर बढ़ती चिंता का विषय बनी हुई हैं. 

राज्य की व्यवस्था बताकर केंद्र पल्ला झाड़ रहा- बेनीवाल

उन्होंने मांग करते हुए कहा, "सभी राजमार्गों पर ब्लैक स्पॉट्स का वैज्ञानिक सर्वे कर प्राथमिकता से सुधार कार्य करवाए जाए. प्रमुख चौराहों और दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में अंडरपास/ओवरब्रिज का निर्माण हो. राष्ट्रव्यापी अभियान चले और सांसदों से सुझाव मांगे जाए. हाईवे पर प्रत्येक  40–50 किलोमीटर पर एम्बुलेंस व ट्रॉमा केयर सेंटर की व्यवस्था की जाए." उन्होंने मंत्री गडकरी को कहा कि राजस्थान में कई जगह ट्रॉमा सेंटर स्वीकृत है, लेकिन वहां संसाधन नहीं और चिकित्सा राज्य की व्यवस्था बताकर केंद्र पल्ला झाड़ लेता है. ऐसे में कम से कम ट्रॉमा सेंटर के संचालन को लेकर पूरे देश में राष्ट्रव्यापी नियम बने. 

सड़कों में हुई अनियमितता पर एक्शन की भी मांग 

सांसद हनुमान बेनीवाल ने सीआरआईएफ के अंतर्गत मेड़ता सिटी से मुंडवा तक 62 किमी सड़क, मुंदियाड़ से जोरावरपूरा तक 16 किमी सड़क और नागौर से भेड़, बासनी, बैराथल और पांचला मार्ग पर 32 किमी सड़क में निर्माण में अनिमयमितता का मुद्दा उठाया. भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाकर दोषी अभियंताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग भी की.

यह भी पढ़ेंः सीएम भजनलाल शर्मा के आदेश पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों पर गिरी गाज, भ्रष्टाचार मामले में हुई कार्रवाई



 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close