"लूटने के लिए बनते हैं थानेदार", बेनीवाल बोले- फिर करो SI की तैयारी... 25 साल से संघर्ष कर रहे कौनसा CM बन गए

Rajasthan: बेनीवाल ने कहा कि भर्ती परीक्षा में करीब 600 फर्जी थे और ईमानदार 260 के आसपास. अब भर्ती रद्द भी हो जाए तो फिर से तैयारी कर लो.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Hanuman Beniwal comment on SI exam: एसआई भर्ती रद्द होने के फैसले पर रोक लगने के बाद एक बार फिर गहमागहमी बढ़ गई है. एसआई भर्ती रद्द करने के लिए आंदोलन करने वाले आरएलपी संयोजक हनुमान बेनीवाल ने बयान दिया कि हमारी संवेदनाएं अभ्यर्थियों के साथ हैं. भर्ती परीक्षा में करीब 600 फर्जी थे और ईमानदार 260 के आसपास. अब भर्ती रद्द भी हो जाए तो क्या दिक्कत है. एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में बेनीवाल ने अभ्यर्थियों के लिए कहा कि फिर से 1800 वैकेंसी आ रही है तो फिर से तैयारी कर लो. हम भी तो 25 साल से लड़ रहे हैं, कौनसी सरकार बन गई. अब तुम (अभ्यर्थी) भी एक साल लड़ लो.

नौकरी सबकुछ नहीं होती- बेनीवाल

उन्होंने कहा, "नौकरी सबकुछ नहीं है और वैसे भी कोई ईमानदारी से सेवा करने के लिए थानेदार थोड़े बनता है. कोई सेवा के लिए थोड़े आता है. वो तो यही सोचता है कि मंथली कितना हो और मलाई कितनी मिले."

"आज SI के पास करोड़ों की प्रॉपर्टी"

बेनीवाल ने कहा कि साल 1997-98 में जिन लोगों के पास पैसे नहीं थे, आज थानेदार बनने के बाद करोड़ों रुपए की प्रॉपर्टी हैं. हमारे जैसे लोग गाड़ियां नहीं खरीद पा रहे हैं. 10 साल बाद भी पुरानी गाड़ी चला रहे हैं. 

नागौर सांसद बोले- 2 फीसदी लोग ही सेवा करते हैं

नागौर सांसद ने सिस्टम पर सवालिया निशान खड़े करते हुए कहा "परीक्षा पास करने के बाद सोचते हैं कि बढ़िया रिश्ता हो जाए और खूब लूट-खसोट करें. सेवा के लिए तो सिर्फ 2 फीसदी लोग ही आते हैं."

Advertisement

यह भी पढ़ेंः 'जासूसी कैमरों का एक्सेस सिर्फ स्पीकर के पास', राज्यपाल से मिलकर जूली बोले- 'तुरंत विधानसभा सीज कर...