"कैबिनेट म‍िलते ही ठीक हो जाओगे", हेल्‍थ चेकअप कराने पहुंचे राज्‍यमंत्री देवासी तो हनुमान बेनीवाल ने ली चुटकी

Hanuman Beniwal and Otaram Dewasi: नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल और भजनलाल सरकार में राज्यमंत्री ओटाराम देवासी के बीच दिलचस्प बातचीत का वीडियो सामने आया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Hanuman Beniwal met injured in Jaipur fire incident: नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल आज (23 दिसंबर) जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल में भर्ती जयपुर के भांकरोटा अग्निकांड में घायलों से मिलने पहुंचे. उन्होंने एसएमएस अस्पताल (SMS Hospital) के बर्न वार्ड में सुविधाओं के विस्तार के लिए अपने सांसद कोष से 50 लाख रुपए देने की घोषणा भी की. इस दौरान वहां मौजूद मंत्री ओटाराम देवासी से उनकी दिलचस्प बातचीत का वीडियो भी सामने आया. मंत्री देवासी हॉस्पिटल में हेल्थ चेकअप के लिए आए हुए थे. तभी बेनीवाल ने उनका हालचाल लिया और कहा कि कैबिनेट मिलते ही ठीक हो जाओगे. 

प्रिंसिपल चैंबर में दोनों के बीच हुई बातचीत

दरअसल, सांसद बेनीवाल और देवासी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल चैंबर में आपस में मिलने पहुंचे थे. इसी दौरान हनुमान बेनीवाल ने पहले देवासी से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली.  फिर पूछा, " मंत्री हो, अभी क्या है गोपालन?" बेनीवाल के सवाल पर ओटाराम देवासी ने जवाब दिया कि नहीं पंचायतीराज राज्यमंत्री. मंत्री के इस जवाब पर सांसद ने चुटकी लेते हुए कहा कि कैबिनेट मिलते ही ठीक हो जाओगे. 

Advertisement

सांसद ने की जयपुर हादसे में सीबीआई जांच की मांग

बेनीवाल ने इस घटना की सीबीआई जांच की मांग की. उन्होंने कहा कि इस मामले में लापरवाही साफ तौर पर दिख रही है और दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए. बार-बार ऐसे हादसे होना, किसी की लापरवाही उजागर करते हैं. इस मामले में नियमों की अवहेलना हुई है. गैस टैंकरों के लिए नियम बने हैं, लेकिन इसकी पालना नहीं हुई है. इसके लिए NHAI के साथ साथ परिवहन विभाग के अधिकारी भी दोषी हैं. उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति कह रहा कि किराया ले लो, लेकिन मुझे बचा लो. इससे पता चलता है कि आज भी पूरी आजादी नहीं मिली है. हम यहां पॉलिटिकल माइलेज लेने नहीं आए हैं.

Advertisement
उन्होंने कहा कि इस मामले में लापरवाही साफ तौर पर दिख रही है और दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए. बार-बार ऐसे हादसे होना, किसी की लापरवाही उजागर करते हैं. इस मामले में नियमों की अवहेलना हुई है. गैस टैंकरों के लिए नियम बने हैं, लेकिन इसकी पालना नहीं हुई है. इसके लिए NHAI के साथ साथ परिवहन विभाग के अधिकारी भी दोषी हैं.

इस घटना के लिए सीएम भजनलाल शर्मा जिम्मेदार- बेनीवाल

मैं इस घटना के लिए सीएम भजनलाल शर्मा को जिम्मेदार मानता हूं. उन्होंने जिस दिन से शपथ ली है, तभी से ऐसी घटनाएं हो रही हैं. सुरेंद्र सिंह नहीं आते तो उनके काफिले में भी बड़ी घटना होती. यह क्या पैकेज दिया है आपने, हमने कहा कि करोड़ रुपए दिए जाने चाहिए. इससे सरकार को क्या फर्क पड़ जाएगा? लेकिन जो चला गया, उसको तो दिक्कत होगी. अब हम सड़कों पर निकलेंगे. राजस्थान में जो घटनाएं हो रही हैं, उसके खिलाफ हम लड़ेंगे. कांग्रेस वाले लड़ नहीं रहे हैं. वे कहते हैं कि हम आंदोलन करेंगे तो भाजपा वाले डरा देते हैं. कहते हैं, हम तुम्हें अंदर करा देंगे. बस वे चुप हो जाएंगे.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर केमिकल से भरा ट्रक पलटा, किसी गाड़ी से टकराता तो हो सकता था जयपुर जैसा अग्निकांड