Opium Smuggling: फलों की आड़ में नशा तस्करी करने वाले 2 युवकों को पुलिस ने अफीम और पोस्त की 55 लाख रुपये कीमत की खेप के साथ पकड़ने में सफलता हासिल है. जिला विशेष टीम के सहयोग से टाउन पुलिस ने कोहला रोही में मेगा हाइवे पर कैंटर से 10 किलो अफीम और 20 किलो पोस्त बरामद किया है. हनुमानगढ़ पुलिस अधीक्षक अरशद अली के निर्देशन में चल रहे नशे के खिलाफ विशेष अभियान के तहत टाउन पुलिस की टीम ने गश्त के दौरान केले से भरे संदिग्ध कैंटर से नशे की खेप बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया.
पंजाब के रहने वाले हैं दोनों आरोपी
नशे की बड़ी खेप के साथ पकड़ में आए कैंटर सवार आरोपी पंजाब के तरनतारण जिले के रहने वाले 38 साल के हरजीत सिंह उर्फ गोरा और 20 साल के मेहर सिंह उर्फ काका को एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/18 और 8/15 के तहत में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है. टाउन पुलिस ने नशीले पदार्थ अफीम और पोस्त के साथ कैंटर (नंबर पीबी 02 डीएफ 4127) को भी जब्त कर लिया है.
MP से लाकर पंजाब पहुंचाने जा रहे थे तस्कर
पुलिस अधीक्षक अरशद अली ने बताया कि टाउन पुलिस ने डीएसटी के सहयोग से नशे की बड़ी खेप बरामद की है, जो मध्यप्रदेश से लाकर पंजाब सप्लाई की जानी थी. इसे पुलिस कोहला क्षेत्र में पकड़ा है, ये नशे की बड़ी खेप है. फिलहाल पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
नशा तस्करी में कौन से लोग हैं शामिल
जांच के दौरान ये पता लगाया जाएगा कि नशा तस्करी के इस काम में 2 आरोपितों के साथ और कौन-कौन लोग शामिल है. SP का कहना है कि आगे भी जिला पुलिस का नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस अभियान इसी तरह जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें- राजस्थान में शराब तस्करी पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पंजाब से गुजरात लाई जा रही 1 करोड़ 80 लाख की शराब जब्त