विज्ञापन

Happy Eid ul-Fitr 2025 Wishes: दोस्तों और रिश्तेदारों को ईद मुबारक कहने के लिए ये हैं सबसे बेहतरीन कोट्स और विशेज, ऐसे दें अपनों को ईद की मुबारकबाद

Eid 2025 Wishes: ईद के दिन मुसलमान एक दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद देते हैं. अगर आप भी अपनों को ईद की बधाई देना चाहते हैं तो आप इन बेहतरीन कोट्स और शायरी का यूज कर अलग अंदाज में ईद की मुबारकबाद दे सकते हैं.

Happy Eid ul-Fitr 2025 Wishes: दोस्तों और रिश्तेदारों को ईद मुबारक कहने के लिए ये हैं सबसे बेहतरीन कोट्स और विशेज, ऐसे दें अपनों को ईद की मुबारकबाद
Happy Eid-ul-Fitr 2025

Eid ul-Fitr 2025 wishes in Hindi: ईद का त्योहार प्यार और भाईचारे का संदेश लेकर आता है. इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक, ईद का त्योहार रमजान के पवित्र महीने के 30वें दिन और 10वें शव्वाल की पहली तारीख को मनाया जाता है. जिसे ईद उल-फितर यानी मीठी ईद कहते हैं. कल यानी 30 मार्च को ईद का चांद दिखने के बाद देशभर में आज यानी 31 मार्च को ईद मनाई जाएगी. ऐसे में आपको अपनों को खास अंदाज में ईद की मुबारकबाद देनी चाहिए. इसके लिए नीचे कुछ संदेश दिए जा रहे हैं. 

रात को नया चांद मुबारक,
चांद को चांदनी मुबारक,
फलक को सितारे मुबारक,
सितारों को बुलंदी मुबारक,
और आपको ईद मुबारक।

”चांद की चांदनी, 
खुशियों की बहार, 
खुशहाल हो आपका हर एक परिवार, 
आपके घर में रहे सदा बरकत और प्यार. 
ईद मुबारक!”

”ईद का ये खास दिन,
 मुबारक हो आपको, 
खुशियों से भरी जिंदगी मिले आपको,
 कभी कोई ग़म ना आए करीब, 
ऐसी दुआ करते हैं आपके लिए.”
Eid Mubarak 

रमजान की इबादतों का सिला है ईद,
 खुशियों और बरकतों की सौगात है ईद, 
आपके चेहरे पर बनी रहे मुस्कान हरदम, 
आपको और आपके परिवार को मुबारक हो ईद.”

.”सजे हैं घर,
 सजी हैं महफिलें, 
रौशन है सारी गलियां और रास्ते, 
ईद के इस खास मौके पर, 
रब से आपकी सलामती की दुआ करते हैं!
 ईद मुबारक!”

हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा,
मिले हर कदम पर रजा-ए-खुदा
फ़ना हो लब्ज-ए-गम यही है दुआ,
बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा
ईद मुबारक !

समंदर को उसका किनारा मुबारक़,
चांद को सितारा मुबारक़,
फूलों को उसकी खुशबू मुबारक,
दिल को उसका दिलदार मुबारक,
आपको ईद का त्योहार मुबारक !

चांद से रोशन हो रमजान तुम्हारा,
इबादत से भरा हो रोज़ा तुम्हारा,
हर रोजा और नमाज़ कबूल हो तुम्हारी,
यह अल्लाह से है, दुआ हमारी।

Eid Mubarak !
यह भी पढ़े: Eid 2025: कब है ईद? 30 मार्च या 31 मार्च, अरब देश में कब होगी - यहां चेक करिए

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close