विज्ञापन

Eid 2025: कब मनाई जाएगी ईद? 30 मार्च या 31 मार्च, अरब देश में कब होगी - यहां चेक करिए

यह तारीख चांद के नज़र आने से तय की जाती है. इस वजह से, चांद को देखने के हिसाब से, सारी दुनिया में ईद अलग दिनों पर मनाई जाती है.

Eid 2025: कब मनाई जाएगी ईद? 30 मार्च या 31 मार्च, अरब देश में कब होगी - यहां चेक करिए
ईद एक महीने के रमज़ान के महीने के ख़त्म होने पर मनाई जाती है (ANI)

Eid 2025: ईद सारी दुनिया में मुसलमानों का एक पवित्र और अहम त्योहार है. इसे ईद-उल-फ़ितर (Eid-ul-Fitr) भी कहते हैं. इस दिन एक महीने तक चलने वाले रमज़ान का अंत होता है. ईद इस्लामी हिजरी कैलेंडर ((Hijri) के हिसाब से दसवें महीने शव्वाल की पहली तारीख को मनाई जाती है. लेकिन, यह तारीख चांद के नज़र आने से तय की जाती है. इस वजह से, चांद को देखने के हिसाब से, सारी दुनिया में ईद अलग दिनों पर मनाई जाती है. भारत में इस वर्ष ईद 30 मार्च (रविवार) या 31 मार्च (सोमवार) को मनाई जाने की संभावना है.

केंद्र सरकार के छुट्टियों के कैलेंडर के हिसाब से, ईद की छुट्टी सोमवार, 31 मार्च को है. हालांकि, आम लोग ईद चांद को देखे जाने के हिसाब से मनाएंगे. जिस दिन शाम को ईद का चांद दिखाई देता है, ईद उसके अगले दिन मनाई जाती है. 

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: ANI

अरब देशों में कब होगी ईद

मुस्लिम समुदाय की एक बड़ी आबादी सऊदी अरब, यूएई, मध्य पूर्व के अन्य हिस्सों के अलावा पश्चिमी देशों में भी रहती है. सऊदी अरब में, रमज़ान की शुरुआत 1 मार्च को हुई थी. इस हिसाब से वहां भी ईद-उल-फ़ितर 30 मार्च या 31 मार्च को मनाया जाएगा.

यूएई में सरकार ने ईद पर छुट्टियों की पहले से घोषणा कर दी है. वहां, अगर रमज़ान का पवित्र महीना 30 मार्च को ख़त्म होता है, तो छुट्टियों को 2 अप्रैल तक बढ़ा दिया जाएगा.

यूएई सरकार ने कहा है कि में चांद की निगरानी करने वाली समिति ईद के चांद को देखने के लिए 29 मार्च से निगरानी करेगी. अगर उसी दिन शाम को चांद दिख जाता है, तो ईद की छुट्टी 30, 31 मार्च और 1 अप्रैल को होगी.

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close