Makar Sankranti Wishes in Hindi: पूरे देश में मकर संक्रांति मनाई जाती है क्योंकि सूर्य मकर राशि में प्रवेश करता है. इस साल मकर संक्रांति ( Makar Sankranti )14 जनवरी, 2026 को है. राजस्थान में यह त्योहार बहुत उत्साह के साथ मनाया जाता है. इस दिन जयपुर के जल महल में पतंग उत्सव का आयोजन किया जाता है, जिसमें देशी और विदेशी दोनों तरह के पर्यटक उत्साह से भाग लेते हैं. इसके अलावा, जयपुर में पहली बार 'पहला पतंग आतिश उत्सव'(First Patang Atish Ustav ) मनाया जा रहा है, जो शाम 6:30 बजे हवा महल में होगा. शास्त्रों के अनुसार, मकर संक्रांति पर तिल और गुड़ का लेन-देन, तिल की मालिश और खिचड़ी खाने का विशेष महत्व है। सभी एक-दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं, जिससे यह खास दिन और भी यादगार बन जाता है. आप भी अपने परिवार और दोस्तों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देने के लिए ये मैसेज भेज सकते हैं.
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं
तिल-गुड़ का लड्डू खाओ
अपनी वाणी में भी वही मिठास लाओ.
मकर संक्रांति के इस महापर्व की तुम्हें हार्दिक शुभकामना
मुंगफली की खुशबू
और गुड़ की मिठास
दिलों में खुशी और अपनो का प्यार,
मुबारक हो आपको
मकर संक्रांति का त्यौहार!
खिचड़ी के चार यार,
दही पापड़ घी आचार.
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं
सूरज की राशि बदलेगी
बहुतों की किस्मत बदलेगी
यह साल का पहला पर्व होगा जो बस खुशियों से भरा होगा
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं
खिचड़ी की खुशबू,
घी की धार,
"शुभ मकर संक्रांति!"
मंदिर की घंटी.. आरती की थाली,
नदी के किनारे सूरज की लाली,
जिंदगी में आये खुशियों की बहार,
हैप्पी मकर संक्रांति.."
सूरज की तरह चमकता रहे आपका जीवन,
मकर संक्रांति लाए खुशियों का संगम
आपको व आपके परिवार को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं
यह भी पढ़ें: मकर संक्रांति पर खाटूश्यामजी दर्शन करने जा रहे भक्तों की कार हाईवे पर पलटी, 2 श्रद्धालुओं की मौत; 4 घायल