विज्ञापन

Ram Navami 2025:'जिनके हृदय में बसते हैं श्रीराम, उनके भाग्य में वैकुण्ठ धाम', ...इन खास विशेज के जरिए दें राम नवमी की शुभकामनाएं

Ram Navami wishes in Hindi: राम नवमी के अवसर पर अपने रिश्तेदारों को नीचे दिए गए सुंदर और पवित्र संदेशों के माध्यम से राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं भेजें.

Ram Navami 2025:'जिनके हृदय में बसते हैं श्रीराम, उनके भाग्य में वैकुण्ठ धाम', ...इन खास विशेज के जरिए दें राम नवमी की शुभकामनाएं
Happy Ram Navami Wishes

Happy Ram Navami Messages, quotes, whatsapp in Hindi 2025:: चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को भगवान श्री राम के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है. वैदिक पंचांग के अनुसार इस बार राम नवमी का पर्व 06 अप्रैल को मनाया जाएगा. यह दिन भगवान श्री राम के जन्म का उत्सव है, जो धर्म और न्याय के प्रतीक हैं. इस दिन इन मूल्यों को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लें. साथ ही, अपने रिश्तेदारों को नीचे दिए गए सुंदर और पवित्र संदेशों के माध्यम से राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं भेजें.

गरज उठे गगन सारा, समंदर छोड़े अपना किनारा
हिल जाए जहां सारा, जब गूंजे जय श्री राम का नारा
रामनवमी 2025 की शुभकामनाएं

निकली है सज धज के राम जी की सवारी,
लीला है सदा राम जी की न्यारी न्यारी,
राम नाम है सदा सुखदायी सदा हितकारी !
रामनवमी की हार्दिक बधाई

श्री रामचंद्र कृपालु भजमन हरण भाव भय दारुणम्।
नवकंज लोचन कंज मुखकर, कंज पद कन्जारुणम्।।
रामनवमी 2025 की हार्दिक बधाई

क्रोध को जिसने जीता है,
जिनकी भार्या सीता है
जो भरत, शत्रुघन, लक्ष्मण के हैं भ्राता
जिनके चरणों में हैं हनुमान लला,
वो पुरुषोतम राम हैं
ऐसे मर्यादा पुरुषोत्तम राम को कोटि-कोटि प्रणाम
रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं

राम नवमी का पावन पर्व है,
श्रीराम का नाम सर्वस्व है।
जो जपे राम का नाम सदा,
उसका जीवन सफल है!
जय जय श्रीराम!

अयोध्या के राजा श्रीराम हैं,
सत्य और धर्म के प्रतीक श्रीराम हैं.
जो भी जपे राम का नाम सदा,
उसका जीवन खुशियों से भर जाता है.
जय जय श्रीराम!

जिनके हृदय में बसते हैं श्रीराम,
उनके भाग्य में वैकुण्ठ धाम।
जो अपना जीवन प्रभु चरणों में समर्पित कर दे,
उसका संसार में कल्याण हो जाए।
राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं

यह भी पढ़ें: राजस्थान के इस 300 साल पुराने शक्तिपीठ मंदिर में प्रसाद चढ़ाने के लिए भक्तों को करना पड़ता है डेढ़ साल तक इंतजार, जानें वजह

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close