विज्ञापन

सरहद से शहर तक गूंजी देशभक्ति, BSF की तिरंगा यात्रा ने जोधपुर-जैसलमेर में भरा जोश

BSF Tiranga Yatra: राजस्थान के जोधपुर और जैसलमेर में 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत BSF के जवानों ने भव्य बाइक रैलियां निकालीं.

सरहद से शहर तक गूंजी देशभक्ति, BSF की तिरंगा यात्रा ने जोधपुर-जैसलमेर में भरा जोश
राजस्थान में BSF की तिरंगा यात्रा ने बांधा समा, देखें तस्वीरें!

Rajasthan News: आजादी के अमृत महोत्सव के तहत देशभर में चल रहा 'हर घर तिरंगा' अभियान अब राजस्थान की सरहदों और शहरों में भी पूरी शान से गूंज रहा है. सीमाओं की रक्षा करने वाले हमारे जवान, जो हर पल देश की सुरक्षा में तैनात रहते हैं, अब इस अभियान के ध्वजवाहक बनकर लोगों में देशभक्ति की भावना जगा रहे हैं. जोधपुर से लेकर जैसलमेर और अनूपगढ़ तक, सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने भव्य बाइक रैलियां निकालकर यह संदेश दिया है कि तिरंगा सिर्फ एक झंडा नहीं, बल्कि हमारी एकता और गर्व का प्रतीक है.

जोधपुर में लहराया तिरंगा, जवानों का जोश हाई

जोधपुर में, BSF के जवानों ने एक नहीं, बल्कि दो-दो शानदार रैलियां निकालकर शहरवासियों को देशभक्ति के रंग में सराबोर कर दिया. सबसे पहले, बीएसएफ मुख्यालय से एक भव्य बाइक रैली निकाली गई, जिसे आईजी एम.एल. गर्ग ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. तिरंगे थामे जवानों का जोश देखने लायक था, जो शहर की प्रमुख सड़कों से गुजरते हुए 'भारत माता की जय' के नारे लगा रहे थे. इस रैली को देखकर आम लोगों में भी खासा उत्साह देखा गया, और उन्होंने भी अपने घरों पर तिरंगा फहराने का संकल्प लिया. इसके अलावा, जोधपुर में बीएसएफ के सैकड़ों जवानों ने ऐतिहासिक मेहरानगढ़ किले तक तिरंगा यात्रा भी निकाली थी. यह यात्रा न सिर्फ देशप्रेम का प्रतीक बनी, बल्कि इसने जोधपुर के गौरवशाली इतिहास को भी इस अभियान से जोड़ दिया. 

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: NDTV Reporter

जैसलमेर में BSF DIG राठौड़ बोले- 'हम सभी एकजुट हैं'

इसी तरह का जोश और उत्साह जैसलमेर में भी देखने को मिला, जहां BSF के सेक्टर हेडक्वार्टर (नॉर्थ) से एक विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई. बीएसएफ डीआईजी योगेंद्र सिंह राठौड़ ने खुद हरी झंडी दिखाकर इस यात्रा को रवाना किया. सबके हाथों में शान से लहराता तिरंगा था. यह यात्रा व्यास छतरी, सर्किट हाउस से हनुमान सर्किल होते हुए वापस हेडक्वार्टर पहुंची. इस मौके पर डीआईजी योगेंद्र सिंह राठौड़ ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'इस वक्त पूरा देश तिरंगामय हो रखा है। जगह-जगह तिरंगा यात्रा निकल रही है. बीएसएफ का उद्देश्य यह है कि हम देशवासियों को एकजुटता का संदेश दें. हम सभी एक हैं... इस झंडे तले हम सभी काम करते हैं और यही एकता का प्रतीक है.' उन्होंने कहा कि हर घर में तिरंगा फहराने की जो आजादी मिली है, उससे हर देशवासी गर्व और फक्र महसूस करता है.

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: NDTV Reporter

अनूपगढ़ में भी जवानों ने दिखाया जोश

राजस्थान के एक और सीमावर्ती शहर अनूपगढ़ में भी BSF की 23वीं वाहिनी ने 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत बाइक और साइकिल रैली का आयोजन किया. जवानों ने सीमावर्ती इलाकों के लोगों को भी इस अभियान में शामिल होने के लिए प्रेरित किया. यह पहल दिखाती है कि हमारे जवान सिर्फ सीमाओं की रक्षा नहीं करते, बल्कि राष्ट्रीय एकता और अखंडता के संदेश को भी मजबूती से फैलाते हैं. जब सरहद के प्रहरी खुद इस तरह तिरंगा थामकर निकलते हैं, तो आम लोगों में भी देश के प्रति प्रेम और सम्मान की भावना और गहरी हो जाती है.

ये भी पढ़ें:- SI पेपर लीक में बड़ा कबूलनामा, गहलोत के पूर्व PSO ने 5 लाख में खरीदा, 7.50 लाख में बेचा

यह VIDEO भी देखें 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close