New Rajasthan Governor Oath: राजस्थान के नवनियुक्त राज्यपाल हरिभाऊ बागडे आज लेंगे शपथ, शाम 4 बजे राजभवन में होगा भव्य समारोह

Rajasthan Governor Oath Taking Ceremony: हरिभाऊ किसनराव बागडे आज कलराज मिश्र की जगह लेंगे. मिश्र ने 9 सितंबर 2019 को राजस्थान के राज्यपाल पद की शपथ ली थी. इससे पहले वह हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल थे. दोनों जगह राज्यपाल के रूप में उनका पांच साल का कार्यकाल 22 जुलाई को समाप्त हो गया.

Advertisement
Read Time: 3 mins

Rajasthan News: राजस्थान हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश मनिन्द्र मोहन श्रीवास्तव (Manindra Mohan Shrivastava) आज शाम 4 बजे राजस्थान के नवनियुक्त राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे (Haribhau Bagade) को शपथ दिलाएंगे. यह शपथ ग्रहण समारोह (Rajasthan Governor Oath Taking Ceremony) राजभवन में आयोजित होगा, जिसमें शामिल होने के लिए बागडे मंगलवार दोपहर ही जयपुर (Jaipur) पहुंच गए. उस वक्त एयरपोर्ट पर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी (Vasudev Devnani) एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) ने उनका स्वागत किया, और मंत्रिमंडल के सदस्यों का नवनियुक्त राज्यपाल से परिचय कराया.

Advertisement

'लोगों से मिले प्यार को कभी भुला नहीं पाऊंगा'

हरिभाऊ किसनराव बागडे आज कलराज मिश्र की जगह लेंगे. मिश्र ने 9 सितंबर 2019 को राजस्थान के राज्यपाल पद की शपथ ली थी. इससे पहले वह हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल थे. दोनों जगह राज्यपाल के रूप में उनका पांच साल का कार्यकाल 22 जुलाई को समाप्त हो गया. मंगलवार को राजभवन के दरबार हॉल में कलराज मिश्र का सम्मान समारोह कार्यक्रम हुआ. इस दौरान मिश्र ने कहा, 'राजस्थान में रहने के दौरान लोगों से मिले प्यार और अपनत्व को मैं कभी भुला नहीं पाऊंगा. 5 वर्ष के कार्यकाल में जनता का जो विश्वास और भरपूर स्नेह मिला, उसी से मैं राजभवन में बहुत कुछ नया कर सका. मुझे विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत की सभी प्रमुख संवैधानिक संस्थाओं में कार्य करने का अवसर मिला, पर राज्यपाल के रूप में सार्वजनिक जीवन में संविधान संस्कृति के लिए जो कार्य मैंने किया, उसे मैं महत्वपूर्ण मानता हूं.'

Advertisement
Advertisement

'राजभवन के मंदिर में की थी पूजा-अर्चना'

अपने कार्यकाल को याद करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश के विश्वविद्यालयों में ‘च्वाईस बेस्ड सिस्टम‘ लागू करने और सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय को ‘कुलाधिपति पुरस्कार‘ प्रदान करने की पहल की गई. इस अवसर पर राजस्थान के नवनियुक्त राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे, उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा, अन्य मंत्रिगण, राज्य के मुख्य सचिव सुधांश पंत, पुलिस महानिदेशक यू आर साहू सहित वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी मौजूद रहे. राजभवन में बागडे को ‘गार्ड ऑफ ऑनर' भी दिया गया. बागडे ने राजभवन में सबसे पहले भगवान शिव की पूजा-अर्चना की थी. उन्होंने राजभवन स्थित राज राजेश्वर मंदिर में जलार्पण कर तथा बिल्व पत्र और प्रसाद अर्पण कर सबके मंगल की कामना की.

LIVE TV