Rajasthan New Governor: राजस्थान के बीजेपी नेता ओमप्रकाश माथुर को सिक्किम और गुलाबचंद कटारिया को पंजाब का राज्यपाल बनाया गया है. हरिभाऊ किशनराव बागड़े राजस्थान के नए गर्वनर बने हैं. राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू ने शनिवार रात को राजस्थान समेत 9 राज्यों के राज्यपालों की नियुक्ति की है. हरिभाऊ महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रहे हैं. कलराज मिश्र बतौर राज्यपाल 5 साल का कार्यकाल पूरा हो चुका है.
ओमप्रकाश माथुर सिक्किम के नए राज्यपाल होंगे
राजस्थान के बीजेपी नेता ओमप्रकाश माथुर को सिक्किम का राज्यपाल बनाया गया है. ओमप्रकाश माथुर गुजरात राज्य के प्रभारी सहित बीजेपी संगठन में कई पदों पर रह चुके हैं. कई बार राजस्थान के मुख्यमंत्री पद के लिए भी उनका नाम चर्चा में रहा. माथुर पीएम मोदी के बहुत नजदीकी माने जाते हैं. उनका राजस्थान की राजनीति में दबदबा है.
गुलाबचंद कटारिया अब पंजाब के नए राज्यपाल बने
भाजपा नेता गुलाबचंद कटारिया को पंजाब का राज्यपाल बनाया गया है. गुलाचंद कटारिया अब तक असम के राज्यपाल थे. उन्हें पंजाब के साथ चंडीगढ़ प्रशासक की भी जिम्मेदारी मिली है. गुलाबचद कटारिया रास्थान के गृहमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भी रहे चुके हैं. महाराष्ट्र, तलंगाना और झारखंड में भी नए राज्यपालों की नियुक्ति की गई है. नए राज्यपालों में राजस्थान के नेताओं को खास तवज्जो मिली. सोशल मीडिया पर गुलाबचंद कटारिया और ओम प्रकाश माथुर को लोग बधाई दे रहे हैं.
यहां देखें 9 नए राज्यापालों की लिस्ट
- हरिभाऊ किसनराव बागड़े को राजस्थान का राज्यपाल नियुक्त किया गया.
- जिष्णु देव वर्मा को तेलंगाना का राज्यपाल नियुक्त किया गया.
- ओम प्रकाश माथुर को सिक्किम का राज्यपाल नियुक्त किया गया.
- संतोष कुमार गंगवार को झारखंड का राज्यपाल नियुक्त किया गया.
- रामेन डेका को छत्तीसगढ़ का राज्यपाल नियुक्त किया गया.
- सी एच विजयशंकर को मेघालय का राज्यपाल नियुक्त किया गया.
- सी.पी. तेलंगाना के अतिरिक्त प्रभार के साथ झारखंड के राज्यपाल राधाकृष्णन को महाराष्ट्र का राज्यपाल नियुक्त किया गया.
- असम के राज्यपाल श्री गुलाब चंद कटारिया को पंजाब का राज्यपाल नियुक्त किया गया है और उन्हें केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ का प्रशासक भी नियुक्त किया गया है.
- सिक्किम के राज्यपाल श्री लक्ष्मण प्रसाद आचार्य को असम का राज्यपाल नियुक्त किया गया और उन्हें मणिपुर के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है.