राजस्थान में नहीं रुक रही हर्ष फायरिंग, जन्मदिन पर चली गोली 7 साल के मासूम के कंधे को चीरते हुए महिला को लगी

जन्मदिन के दौरान एक युवक ने जोश में होश खोकर हर्ष फायरिंग कर दी. गोली 7 साल के बच्चे के कंधे में पार होते हुए 30 साल की महिला के लग गई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Rajasthan News: राजस्थान में पहले भी हर्ष फायरिंग के मामले आ चुके हैं, जिसमें हादसे में लोगों को जान गंवानी पड़ी है. इसके बावजूद प्रदेश में हर्ष फायरिंग पर रोक नहीं लगी है. ताजा मामला धौलपुर के नादनपुर थाना क्षेत्र के ताजपुरा गांव का है जहां शुक्रवार (2 जनवरी) को एक परिवार में जन्मदिवस के अवसर पर युवक ने जोश में होश खोकर हर्ष फायर कर दिया. गोली 7 साल के बच्चे के कंधे में पार होते हुए महिला के लग गई. घायलों को नजदीकी अस्पताल बाड़ी भर्ती कराया गया. गंभीर हालत होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया है.

मासूम के कंधे को चीरते हुए महिला को लगी गोली

थाना प्रभारी कृष्ण कुमार मीणा ने बताया ताजपुर गांव में एक परिवार में बच्चे का जन्मदिन सेलिब्रेट किया जा रहा था. महिलाएं युवक एवं बच्चे संगीत की धुन पर डांस कर रहे थे. इसी दौरान एक युवक ने जोश में होश खोकर हर्ष फायरिंग कर दी. गोली 7 साल के बच्चे के कंधे में पार होते हुए 30 साल की महिला के लग गई. फायरिंग से समारोह में अफरा तफरी का माहौल बन गया. इस दौरान फायर करने वाला युवक मौके से फरार हो गया. घायलों को तुरंत परिजन बाड़ी राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर पहुंचे. लेकिन दोनों की नाजुक हालत होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया. 

घायल बच्चा एवं महिला को सदर अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में भर्ती कराया है. थाना प्रभारी ने बताया फायरिंग करने वाले युवक की पुलिस तलाश कर रही है. मुकदमा दर्ज कर इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

नहीं थम रहे हर्ष फायर के मामले

पुलिस और प्रशासन लोगों से खूब समझाइस कर रहा है. इसके बावजूद गैर जिम्मेदार युवक जोश में होश होकर सार्वजनिक स्थल एवं समारोहों में हथियारों से फायरिंग कर देते हैं. जिस वजह से बड़ी-बड़ी घटनाएं देखने को मिलती हैं. थाना प्रभारी मीणा ने बताया आरोपी को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. आरोपी के संभावित ठिकानों पर पुलिस दबिश दे रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः Rajasthan: चाचा ने शराब पीने के लिए पैसे देने से किया इनकार, भतीजे ने सिर पर कुल्हाड़ी मारकर लूट लिया चांदी का कड़ा