हर्षा रिछारिया अश्लील और फेक वीडियो से हुई परेशान, 55 नामों के खिलाफ दर्ज कराया FIR

महाकुंभ की वायरल साध्वी हर्षा रिछारिया ने 55 नामों पर FIR दर्ज करवाया है. हर्षा ने क्राइम ब्रांच में उन्हें परेशान करने वाले लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Harsha Richhariya: हाल ही में हर्षा रिछारिया का एक वीडियो सामने आया था. जिसमें हर्षा ने कई लोगों पर आरोप लगाया था कि अश्लील, फेक और AI वीडियो उनके नाम से बनाए जा रहे हैं. इसके साथ ही ईमेल, मैसेज, इंस्टाग्राम पर लगातार मैसेज भेजे जा रहे हैं. हर्षा ने वीडियो पोस्ट कर कहा था कि अगर इस तरह से किसी दिन मैं टूट गई तो आत्महत्या कर उन सभी का नाम लिखकर जाऊंगी, जो लोग मुझे परेशान कर रहे हैं. वहीं अब हर्षा रिछारिया ने 55 नामों पर FIR दर्ज कराया है. हर्षा ने यह FIR भोपाल क्राइम ब्रांच में दर्ज कराया है.

हर्षा रिछारिया ने का एक नया वीडियो सामने आया है. जिसमें हर्षा ने यह जानकारी दी है. उन्होंने क्राइम ब्रांच में अपनी रिपोर्ट लिखाई है. जिसमें उन्होंने 55 नाम दिये हैं.

हर्षा ने वीडियो पोस्ट कहा कि मेरे नाम से महाकुंभ से अब तक जितनी भी फेक आईडीज फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर बनी है. जो मेरे नाम से बहुत ज्यादा फ्रॉड और स्कैम रहे हैं. मेरे नाम से बहुत सारे एडवर्टाइजमेंट के वीडियो बना रहे हैं, जो मैं नहीं करती हूं. पैसों के डिमांड और मेरे नाम से AI के वीडियो के साथ अश्लील वीडियो बन रहे हैं. उन सब के खिलाफ लगभग 55 आईडीज पर FIR दर्ज करवाई है. मैं उम्मीद करती हूं की जल्दी ही इन सारे लोगों को इसकी सजा इसका दंड जरूर मिलेगा.

AI से बने अश्लील वीडियो के बाद दी थी सुसाइड की धमकी

हर्षा रिछारिया ने इससे पहले कहा था कि AI के जरिए उनका फेक, अश्लील वीडियो बनाकर वायरल किया जा रहा है.  कुछ लोग मेरी लोकप्रियता से परेशान हो रहे हैं और मुझे बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. हर्षा रिछारिया ने यह भी कहा कि यह काम मेरे करीबी लोग ही कर रहे हैं. उन्होंने कहा था कि उसे रोज मैसेज, इमेल भेजे जा रहे हैं. मुझे परेशान किया जा रहा है. मुझे तोड़ने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा, अगर जिस दिन मैं टूट गई तो किसी सुबह आत्महत्या की खबर मिलेगी. लेकिन इससे पहले मैं उन सब का नाम लिखकर जाऊंगी कि किसने मेरे साथ क्या-क्या किया है.

Advertisement

बता दें, हर्षा रिछारिया महाकुंभ में निरंजनी अखाड़े की पेशवाई के दौरान सबसे पहली बार संतों के साथ रथ पर दिखी थी. इसके बाद हर्षा खूबसूरत साध्वी को रूप में वायरल हुई थी. हालांकि हर्षा पेशे से एक एंकर और यूट्यूबर है तो उनके फोलोअर्स में खूब बढ़ोतरी हुई.

यह भी पढ़ेंः बर्थडे के दिन IIT बाबा को जयपुर पुलिस ने होटल से पकड़ा, बाबा बोले- अब कोई हेल्प नहीं कर रहा...

Advertisement