Rajasthan News: पिंक सिटी जयपुर के सबसे मशहूर टूरिस्ट स्पॉट हवामहल (Hawa Mahal) के ठीक सामने सड़क पर बना एक गड्ढा इन दिनों चर्चा का विषय बन गया है. आलम यह है कि सुरक्षा मानकों को ताक पर रखकर कई पर्यटक इस गड्ढे में उतरकर तस्वीरें लेने लगे हैं. कुछ तस्वीरें इस वक्त इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं जो सीधे राजस्थान टूरिज्म की गलत छवि पेश कर रही हैं.
निगम की अनदेखी, पर्यटक ले रहे सेल्फी
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि इस गड्ढे की शिकायत नगर निगम से कई बार की जा चुकी है, लेकिन अब तक इसे ठीक करने की दिशा में कोई कार्रवाई नहीं हुई है. सड़क पर बना यह बड़ा गड्ढा न सिर्फ दुर्घटनाओं को न्योता दे रहा है, बल्कि शहर की पर्यटन साख को भी नुकसान पहुंचा रहा है. इससे पहले, विश्व प्रसिद्ध जल महल (Jal Mahal) के सामने जमा कचरे की तस्वीरें एक विदेशी पर्यटक ने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं, जिससे वैश्विक स्तर पर शहर की छवि पर नकारात्मक असर पड़ा था.
गाइड एसोसिएशन ने जताया विरोध
शहर की बदहाल स्थिति पर गाइड एसोसिएशन के अध्यक्ष मदन सिंह ने विरोध जताते हुए एक अनूठा तरीका अपनाया. उन्होंने एक जर्मनी के पर्यटक के साथ खुद गड्ढे में उतरकर सेल्फी ली और ये तस्वीरें प्रशासन को भेजीं. मदन सिंह ने कहा, 'ऐसे हालात से न सिर्फ पर्यटकों को असुविधा होती है, बल्कि विश्व स्तर पर जयपुर की खूबसूरती और पर्यटन की साख पर भी गहरा असर पड़ता है.' उन्होंने मांग की है कि प्रशासन जल्द से जल्द इन समस्याओं का समाधान करे.
हवा महल के समाने हुए गड्ढे को नगर निगम ने रातोंरात भरवा दिया है.
Photo Credit: NDTV Reporter
'2-3 दिन पुरानी तस्वीरें, रातोंरात भरा गड्ढा'
हालांकि जब NDTV ने जयपुर नगर निगम के अधीक्षण अभियंता नितिन शर्मा ने कहा, 'हवा महल के आगे जो गड्ढा बना हुआ था, वो पीएचडी ने लिकिज रिपेयर के दौरान हुआ था, जिसे नगर निगम कमिश्नर के आदेश की पालना पर बीती गुरुवार रात को रिपेयर करा दिया गया. जो तस्वीरें हैं वो 2-3 दिन पुरानी हैं. यह पीएचडी का रूटीन कार्य है. जहां भी रिपेयर का कार्य होता है, वह रिपेयर कर दिया जाता है.
ये भी पढ़ें:- Miss Universe 2025: मनिका विश्वकर्मा का सफर खत्म, टॉप 30 में आने के बाद क्यों हुई बाहर?