Rajasthan Politics: बालमुकुंदाचार्य ने गाड़ी से हटाए काले शीशे, डोटासरा पर निशाना साधते हुए कहा- कांच भले ही काला हो, नीयत साफ है

Rajasthan Politics: गोविंद सिंह डोटासरा के एक तंज ने जयपुर की सियासत में ऐसा भूचाल लाया कि हवामहल विधायक बालमुकुंदाचार्य ने न केवल अपनी गाड़ी का अंदाज बदल दिया, बल्कि पीसीसी चीफ के 'काले कारनामों' की पूरी फाइल ही खोल दी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
'कांच भले ही काला हो, लेकिन नीयत साफ है', BJP विधायक बालमुकुंद आचार्य ने गोविंद डोटासरा को दिया करारा जवाब
NDTV Reporter

Rajasthan News: राजस्थान की सियासत में इन दिनों 'शीशे' पर संग्राम छिड़ा है. हवामहल से बीजेपी विधायक बालमुकुंदाचार्य (Balmukundacharya) ने मंगलवार सुबह पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) के उस तंज का जवाब दिया है, जिसमें उन्होंने विधायक की गाड़ी के काले शीशों (Tinted Windows) पर सवाल उठाए थे. विधायक अब अपनी पुरानी बोलेरो के शीशे 'सफेद' करवाकर मैदान में उतरे हैं और डोटासरा पर ऐसे प्रहार किए कि राजस्थान की राजनीति गरमा गई है.

गाड़ी का शीशा बदला, फिर बदला अंदाज

बालमुकुंदाचार्य जब अपनी बोलेरो से उतरे, तो नजारा बदला हुआ था. काले शीशे गायब थे. विधायक ने डोटासरा पर सीधा हमला बोलते हुए कहा- 'शीशा काला हो सकता है, लेकिन हमारी नीयत साफ है. डोटासरा मेरे नाम के सहारे खुद को चमकाना बंद करें.'

बिड़ला ऑडिटोरियम का वो किस्सा...

विधायक ने कांग्रेस राज के पुराने जख्मों पर नमक छिड़कते हुए कहा कि डोटासरा को काले शीशे नहीं, बल्कि अपने कार्यकाल के 'काले कारनामे' याद करने चाहिए. बालमुकुंदाचार्य ने बिड़ला ऑडिटोरियम की उस घटना का जिक्र किया जहां टीचर्स ने तबादलों के लिए पैसे लेने की बात कही थी. विधायक बोले- 'अगर डोटासरा की जगह कोई और स्वाभिमानी व्यक्ति होता, तो उसी ऑडिटोरियम में चुल्लू भर पानी में डूब मरता और इस्तीफा दे देता.'

'मम्मी-बेटा-जीजी-जीजाजी' पर हमला

बालमुकुंदाचार्य ने डोटासरा पर आरोपों की झड़ी लगाते हुए कहा, 'माफिया का साथ देने और रिश्तेदारों को नौकरी लगवाने के दाग अभी धुले नहीं हैं. डोटासरा गमछा हिलाकर कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर रहे हैं, उधर पीएम मोदी गमछा हिलाकर बिहार में कमल खिला रहे हैं. यह मम्मी-बेटा-जीजी-जीजाजी यानी चार लोगों की पार्टी है, जिसका अंत निश्चित है.'

Advertisement

'हम आपके काले कारनामे भूले नहीं हैं'

हवामहल विधायक ने तीखे लहजे में कहा कि राजस्थान में पिछले 2 साल में एक भी घोटाला नहीं हुआ है, जबकि कांग्रेस राज सिर्फ घोटालों के लिए जाना गया. उन्होंने डोटासरा को चेतावनी देते हुए कहा- 'काले शीशे की बात छोड़िए, जनता आपके काले कारनामों को अच्छी तरह जानती है, हम कुछ भी भूले नहीं हैं.'

ये भी पढ़ें:- जयपुर में 'महाकुंभ' जैसा नजारा, रामभद्राचार्य के जन्मदिन पर नींदड़ पहुंचेंगी राष्ट्रपति! राजस्थान में हलचल तेज

LIVE TV देखें