Govind Singh Dotasra News: जयपुर में राजस्थान महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सारिका सिंह के शपथ ग्रहण समारोह के बाद कांग्रेस प्रदेश कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा मीडिया से बातचीत. उन्होंने कहा कि सरकार का एक विधायक यह शिकायत कर रहा है कि उसकी नहीं चल रही, लेकिन असली सवाल यह है कि खुद मुख्यमंत्री की कहां चल रही है? डोटासरा ने विधानसभा की कार्यवाही बाधित होने का जिक्र करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री चुनरी ओढ़कर घर में सोते रहे और विधानसभा नहीं पहुंचे.
विधायक बालमुकुंदाचार्य को लेकर भी डोटासरा ने तीखी टिप्पणी की और कहा कि यह हमारा दुर्भाग्य है कि ऐसे लोग सदन में बैठे हैं. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि विधायक गनमैन से केले मंगाकर खाते हैं, जिससे उनकी गंभीरता और कार्यशैली पर सवाल खड़े होते हैं. डोटासरा ने कहा कि वे डीजीपी से उनकी सुरक्षा की मांग करेंगे, क्योंकि कोई सिरफिरा कब क्या कर दे, कहा नहीं जा सकता, या फिर बेहतर होगा कि उनका किसी अच्छे डॉक्टर से इलाज करवा दिया जाए.
आवाज़ से लोग कर रहे पलायन- बालमुकुंदाचार्य
गौरतलब है कि भाजपा विधायक बालमुकुंदाचार्य ने रविववार को कहा था लाउडस्पीकर से न केवल लोगों की शांति को भंग कर रहे हैं बल्कि उन्हें मानसिक और शारीरिक परेशानी का सामना भी करवा रहे हैं. उन्होंने बताया कि कुछ स्थानों पर, जिनमें प्रमुख रूप से माइग्रेन के मरीजों और बीमार व्यक्तियों वाले क्षेत्र शामिल हैं, वहां लाउडस्पीकर की आवाज इतनी तेज है कि लोग वहां से पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं.
''सरकार में कैबिनेट मंत्री की सुनवाई नहीं हो रही''
उन्होंने आगे कहा कि सरकार के भीतर ही प्रतिरोध की स्थिति बनी हुई है, जहां एक कैबिनेट मंत्री बार-बार मीडिया बुलाकर यह कह रहे हैं कि उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही. हालात इतने खराब हैं कि मंत्री डीजीपी के गेट पर जाकर खड़े हो रहे हैं और उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि यह पूरा तमाशा प्रदेश देख रहा है और मौजूदा हालात किसी भी सरकार के लिए यह शर्मनाक है.
''हिंदू-मुस्लिम का मुद्दा उठाकर जनता का ध्यान भटकाया जा रहा है''
डोटासरा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी हमला बोलते हुए कहा कि देश की जनता ने तीन बार उन्हें प्रधानमंत्री बना दिया, लेकिन उन्होंने केवल वादे किए और फिर भूल गए. उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में हिंदू-मुस्लिम का मुद्दा उठाकर जनता का ध्यान असली समस्याओं से भटकाया जा रहा है और समाज में नफरत का माहौल बनाया जा रहा है. साथ ही, उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग हो रहा है और सरकार लोकतांत्रिक मूल्यों को कमजोर करने में जुटी है.
यह भी पढ़ें - Jhunjhunu: बेटे की चाह थी, लेकिन बेटी पैदा हुई, मां ने 17 दिन की नवजात को पानी की टंकी में डुबा कर मार डाला