Gajendra Khinvsar wife death: चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर की पत्नी प्रीति कुमारी की निधन हो गया. मंत्री की पत्नी की देर रात तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद चिकित्सकों की टीम मौके पर पहुंची और इलाज शुरू किया. लेकिन काफी कोशिश के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका. हालांकि प्रीति कुमारी के निधन की जानकारी उनके परिजनों को सुबह ही मिली. मंत्री खींवसर का विवाह 25 फरवरी 1982 को प्रीति कुमारी से हुआ था.
साइलेंट अटैक की कही जा रही बात
रिपोर्ट के मुताबिक, डॉक्टर इसे साइलेंट अटैक बता रहे हैं. प्रीति कुमारी को सोने के बाद अटैक आया और इसी के चलते देर रात उनकी डेथ हो गई. जब डॉक्टर की टीम आवास पर पहुंची और कोई रिस्पॉन्स नहीं आया तो उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां मंत्री की पत्नी को मृत घोषित कर दिया गया.
स्वास्थ्य मंत्री की पत्नी प्रीति कुमारी का स्वास्थ्य कुछ समय से खराब था और उनकी चिकित्सा चल रही थी. फिलहाल वो अपने आवास पर ही थीं लेकिन बुधवार देर रात उनका निधन हो गया.
मुख्यमंत्री भजनलाल का शोक संदेश
प्रीति कुमारी जी के निधन पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संवेदना प्रकट की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है- "राजस्थान सरकार में मेरे साथी एवं कैबिनेट मंत्री श्री गजेंद्र सिंह खींवसर जी की धर्मपत्नी श्रीमती प्रीति कुमारी जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं. प्रभु दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व शोकाकुल परिवार को यह अपार दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें."
गहलोत, मेघवाल, पायलट, डोटासरा ने जताया शोक
केंद्रीय कानून और संसदीय कार्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने भी स्वास्थ्य मंत्री की पत्नी के निधन पर शोक संदेश में लिखा है, "राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री श्री गजेंद्र सिंह खींवसर जी की धर्मपत्नी श्रीमती प्रीति कुमारी जी के अकस्मात निधन का समाचार अत्यंत दुःखद और स्तब्धकारी है."
राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी शोक प्रकट करते हुए लिखा है- "राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह जी खींवसर की धर्मपत्नी के आकस्मिक निधन की ख़बर अत्यंत दुःखद है. दु:ख की घड़ी में खींवसर परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति और परिवारजनों को असहनीय पीड़ा सहने की शक्ति प्रदान करें."
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और टोंक क्षेत्र से विधायक सचिन पायलट ने भी अपनी संवेदना प्रकट की है.
स्वास्थ्य मंत्री श्री गजेंद्र सिंह खींवसर जी की धर्मपत्नी श्रीमती प्रीति कुमारी जी के असामयिक निधन का समाचार प्राप्त हुआ है।
ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें और परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति दें।
ॐ शांति।@GajendraKhimsarये भी पढ़ें-: Trader strike News: किरोड़ी लाल मीणा के एक्शन के खिलाफ व्यापारियों का फूटा गुस्सा, प्रदेशभर में हड़ताल का ऐलान