राजस्थान में Heat wave को घोषित किया गया 'राज्य विशेष प्राकृतिक आपदा', प्रभावित लोगों को मिलेगा अनुदान

आपदा प्रबंधन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग द्वारा गत 23 दिसंबर  को जारी अधिसूचना के अनुसार, राज्य में लू-तापघात  को "राज्य विशेष प्राकृतिक आपदा" की श्रेणी में अधिसूचित किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan News: राजस्थान में हर साल भीषण गर्मी पड़ती है. बीते साल 2023 में प्रदेश में भीषण गर्मी का असर दिखा था. यहां कई जिलों में तापमान 50 डिग्री को भी पार कर चुका था. वहीं गर्मी में चलने लू (Heat wave) के चपेट में आने से काफी संख्या में लोगों की मौत हो गई थी. गर्मी की वजह से प्रभावित लोगों और लू से होने वाली मौत के बाद भी उन्हें किसी तरह का अनुदान नहीं मिल सका था. इससे गरीब परिवारों पर बड़ी विपदा देखी गई थी. लेकिन अब राजस्थान सरकार ने लू से प्रभावित लोगों को राहत देने का फैसला किया है.

दरअसल, आपदा प्रबंधन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग द्वारा गत 23 दिसंबर  को जारी अधिसूचना के अनुसार, राज्य में लू-तापघात (Heat wave)  को "राज्य विशेष प्राकृतिक आपदा" की श्रेणी में अधिसूचित किया गया है.

Advertisement

लू-तापघात से प्रभावित लोगों को मिलेगा अनुदान

राज्य सरकार द्वारा लू-तापघात के कारण होने वाली जनहानि और क्षति के प्रति अपनी गंभीरता और संवेदनशीलता को देखते हुए इसे राज्य विशेष प्राकृतिक आपदा घोषित किया है. वहीं राज्य में लू-तापघात से प्रभावित व्यक्तियों और परिवारों को भारत सरकार के राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष (SDRF) के मानदंडों के अनुसार निर्धारित मानकों और दरों के अनुसार राहत प्रदान की जाएगी. यानी अब अगर लू-तापघात से लोगों की मौत होती है तो उन्हें अनुदान राशि दी जाएगी. वहीं इससे प्रभावित लोगों को भी निश्चित मानकों के तहत सहायता दी जाएगी.

Advertisement

यह निर्णय लू-तापघात के दौरान प्रभावित लोगों को समय पर और उचित सहायता सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. विभाग इस आपदा से निपटने और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः कब शुरू होगा राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र, फरवरी में दिया कुमारी कब पेश करेगी बजट; अधिसूचना जारी

यह भी पढ़ेंः भरतपुर में चल रहा है जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र का खेल! अधिकारी और कर्मचारी की लापरवाही बनी लोगों के लिए परेशानी