Srimadhopur News: सीकर जिले श्रीमाधोपुर इलाके के मऊ डूंगरी क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन व हैवी ब्लास्टिंग को लेकर ग्रामीणों व महिलाओं का आक्रोश आज फूट पड़ा. ग्रामीणों ने करीब दो घंटे तक खनन इलाके में विरोध प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की और विरोध प्रदर्शन किया. इसके साथ ही ग्रामीणों में ब्लास्टिंग एरिया में पहुंचकर ब्लास्टिंग के समान को फेंक दिया और ब्लास्टिंग को बंद करवाया.
प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने सोमवार तक इलाके में अवैध खनन और हैवी ब्लास्टिंग बंद नहीं करने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दी है. उप सरपंच श्याम चौधरी और अन्नु यादव सहित ग्रामीणों का आरोप है कि पहाड़ी क्षेत्र में की जा रही हैवी ब्लास्टिंग के कारण आसपास के मकानों की दीवारों व छतों में गहरी दरारें पड़ गई हैं. कई घरों की पट्टियां तक टूट चुकी हैं. हैवी ब्लास्टिंग के चलते घरों में नींद में सोए हुए बच्चे तक पलंग और बिस्तर से नीचे गिर जाते हैं.
हेवी ब्लास्टिंग को लेकर ग्रामीणों का विरोध
जिससे कभी भी बड़ा हादसा होने का अंदेशा बना रहता है. वहीं पहाड़ी इलाके की ऊंचाई पर ब्लास्टिंग होने से लोगों को जान का खतरा भी बना रहता है. जिसके चलते ही आज अवैध खनन और हैवी ब्लास्टिंग को लेकर ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए मौके पर ब्लास्टिंग की सामग्री भी बाहर फेंक दी और काम रुकवा दिया. ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में भी इस मुद्दे पर समझौता हुआ था कि अब भारी ब्लास्टिंग नहीं होगी, लेकिन इसके बावजूद अवैध रूप से लगातार धमाकेदार ब्लास्टिंग की जा रही है. इससे क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है.
आंदोलन की दी चेतावनी
ग्रामीणों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि सोमवार तक इस समस्या का स्थायी समाधान नहीं किया गया तो वे अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन पर बैठेंगे और आंदोलन को बड़े स्तर पर चलाया जाएगा. ग्रामीणों की मांग है कि तुरंत अवैध खनन व ब्लास्टिंग को रोका जाए और प्रभावित परिवारों को मुआवजा दिया जाए.
यह भी पढ़ें- कोटा में पढ़ाई, पाकिस्तान में तबाही: जानिए कौन हैं अनिमेष पाटनी? जिन्हें मिलेगा वीर चक्र सम्मान