Weather Alert: राजस्‍थान में भारी बार‍िश का अलर्ट, स्‍कूलों में छुट्टी; जानें अगले 3 द‍िन के मौसम का हाल

Weather Alert: मध्य प्रदेश के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र आज तीव्र होकर वेल मार्क लो (WML) में तब्दील हो गया है. उत्‍तर प्रदेश, मध्‍य प्रदेश और आसपास के पूर्वी राजस्‍थान के ऊपर अवस्थित है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
भारी बारिश से राजस्थान का हाल बेहाल है.

Weather Alert: राजस्‍थान में बारि‍श का दौर जारी है. दक्षिणी राजस्‍थान में भारी से अत्‍यंत भारी बार‍िश का अलर्ट है. आने वाले 24 घंटों में 7 सितंबर की सुबह तक दक्षिणी राजस्‍थान और उससे सटे उत्तरी गुजरात पर एक अवदाब (Depression) क्षेत्र के रूप में केंद्रित होने की प्रबल संभावना है. उदयपुर, कोटा और जोधपुर संभाग के कुछ भागों में आगामी 3-4 दिन भारी, अतिभारी बारिश होने की प्रबल संभावना है. इस दौरान उदयपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश भी होने की संभावना है.

भारी बारिश अलर्ट 

भरतपुर, जयपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भी आगामी 3-4 दिन मेघगर्जन के साथ मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है. पाली, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर,, बांसवाड़ा झुंझुनू, चूरू, नागौर, सीकर जिलों और आसपास के क्षेत्रों में बार‍िश का येलो अलर्ट है. कहीं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ हल्‍की से मध्‍यम बार‍िश की संभावना है. आकाशीय ब‍िजली के साथ तेज हवा 20 से 30 क‍िलोमीटर प्रत‍ि घंटे से चलने की संभावना है. 

बारिश का ऑरेंज अलर्ट 

करौली, अलवर भरतपुर, धौलपुर, जयपुर, जयपुर शहर दौसा भीलवाड़ा, पाली, जिले और आसपास के क्षेत्रों में ऑरेंज अलर्ट जारी क‍िया गया है. अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा जारी रहने की संभावना है. एक दो दौर भारी वर्षा के होने आकाशीय बिजली गति 30-40Kmph) की संभावना है.

कक्षा 1 से 12 तक स्कूलों छुट्टी 

बूंदी, अजमेर, उदयपुर, भीलवाड़ा और कोटपूतली कक्षा 1 से 12 तक के स्‍कूल आज (6 स‍ितंबर) बंद रहेंगे. भारी बार‍िश को देखते हुए फैसला ल‍िया गया है. सभी राजकीय एवं गैर-राजकीय विद्यालयों को इस बारे में सूचित कर द‍िया गया है. केवल टीचर और कर्मचार‍ियों को स्‍कूल जाना होगा. इन ज‍िलों के ज‍िला प्रशासन ने सभी स्‍कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को आदेश पालना के ल‍िए कहा है. भारी बार‍िश को देखते हुए अलर्ट भी क‍िया गया है.

Advertisement

अधिकतम तापमान 

मौसम व‍िभाग के अनुसार, अजमेर, भीलवाड़ा, सीकर, कोटा और स‍िरोही का अध‍िकतम तापमान 30 ड‍िग्री सेल्‍स‍ियस के ऊपर र‍िकॉर्ड क‍िया गया है. करौली, जयपुर, दौसा और च‍ित्‍तौड़गढ़ में अध‍िकतम पारा 30 ड‍िग्री सेल्‍सियस से कम र‍िकॉर्ड किया गया है.