विज्ञापन

Weather Alert: राजस्‍थान में झमाझम बार‍िश का अलर्ट, जानें अपने ज‍िले के मौसम का हाल

Weather Alert: झुंझुनू, चूरू, सीकर, जयपुर, दौसा, अलवर, करौली, बारां, कोटा, झालावाड़ और चित्तौड़गढ़ में बार‍िश येलो अलर्ट जारी क‍िया गया है.

Weather Alert: राजस्‍थान में झमाझम बार‍िश का अलर्ट, जानें अपने ज‍िले के मौसम का हाल
फाइल फोटो.

Weather Alert: राजस्थान में दक्षिण पश्‍च‍िमी मानसून ने खूब बार‍िश कराई. राजस्‍थान के अध‍िकतर ज‍िलों में बार‍िश की वजह से बाढ़ जैसे हालात बन गए. मौसम व‍िभाग के अनुसार, अगले तीन द‍िन हल्‍की से मध्‍यम बार‍िश की संभावना है. मौसम व‍िभाग ने राजस्‍थान के 10 ज‍िलों में बार‍िश का येलो अलर्ट जारी क‍िया है. इन ज‍िलों में हल्‍की से मध्‍यम बार‍िश की संभावना है. मौसम व‍िभाग के अनुसार, मेघगर्जन के साथ हल्की वर्षा आकाशीय बिजली और तेज़ हवा (20-30 kmph) चलने की संभावना है.

इन जिलों में येलो अलर्ट 

मौसम व‍िभाग के अनुसार, 9, 10 और 11 अगस्‍त को अलवर, बारां, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, सवाई माधोपुर और चूरू ज‍िले में कहीं भारी तो कहीं मध्‍यम बार‍िश की संभावना है. मौसम व‍िभाग के अनुसार, बार‍ि‍श का यलो अलर्ट जारी क‍िया गया है.

हल्की से मध्यम बारिश रिकॉर्ड की गई 

पूर्वी राजस्‍थान में हल्‍की से मध्‍यम बार‍िश र‍िकॉर्ड की गई. पश्‍च‍िमी राजस्‍थान में बार‍िश का अभाव है. गर्मी का प्रभाव बना हुआ है. पश्‍च‍िमी राजस्‍थान में 11 अगस्‍त से मौसम बदलने के साथ ही अलग-अलग क्षेत्रों में हल्‍की से मध्‍यम बार‍िश होने की संभावना रहेगी. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. बंगाल की खाड़ी से न‍ियम‍ित स‍िस्‍टम बना रहे हैं. हवाओं के साथ आगे बढ़ रहे हैं.

इन जिलों में येलो अलर्ट 

झुंझुनू, चूरू, सीकर, जयपुर, दौसा, अलवर, करौली, बारां, कोटा, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, जिलों तथा आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ हल्की वर्षा आकाशीय बिजली और तेज़ हवा (20-30 kmph) चलने की संभावना है.

यह भी पढ़ें: माउंट आबू में भूकंप के तेज झटके, 15 सेकंड तक महसूस हुए कंपन; दहशत में आए लोग

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close