
Earthquake In Rajasthan: सिरोही के माउंट आबू और आबूरोड़ में शनिवार शाम भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप के झटके महसूस होते लोग दहशत में आए और घरों से बाहर निकले. स्थानीय निवासियों और पर्यटकों ने बताया कि धरती में कंपन करीब 15 सेकंड से अधिक समय तक जारी रहा. यह झटके इतने स्पष्ट थे कि घरों, होटलों और बाजारों में मौजूद लोग तुरंत सतर्क हो गए और सुरक्षित स्थानों की ओर भागने लगे, लेकिन इस भूकंप से किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है.
झटके महसूस होते ही मचा हड़कंप
जानकारी के अनुसार, माउंट आबू के ओरिया, अचलगढ़, सालगांव, मुख्य बाजार और नक्की झील क्षेत्र में भूकंप का असर अधिक स्पष्ट रूप से महसूस हुआ. झटके महसूस होते ही लोगों में अफरा-तफरी मच गई. दुकानदार अपने काउंटर छोड़कर बाहर आ गए और पर्यटक होटलों से सड़क पर उतर आए.
खुले मैदान, पार्क और सड़कों पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए. भूकंप की तीव्रता और केंद्र की आधिकारिक जानकारी के लिए भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग और मौसम विभाग से रिपोर्ट का इंतजार है. लोग अब भूकंप के केंद्र और इसकी तीव्रता की आधिकारिक जानकारी का इंतजार कर रहे हैं.
रात 9:03 बजे आए भूकंप के झटके
माउंट आबू एसडीएम डॉ. अंशु प्रिया ने बताया कि करीब 9.03 पर भूकंप का झटका महसूस हुआ है, जिसके बाद टीम को अलर्ट पर रखा गया है. उन्होंने बताया कि टीमों को फील्ड में जाने के लिए निर्देश दिए गए है. अभी किसी प्रकार के हानि की खबर नहीं है. एसडीएम डॉ. अंशु प्रिया ने बताया कि भूकंप के तीव्रता और केंद्र के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.
रिपोर्ट- साकेत गोयल
यह भी पढे़ं-
Rajasthan: धौलपुर में स्कूल की छत की पट्टी टूट कर गिरी, रात में हुआ हादसा, नहीं थम रहे स्कूली हादसे
Rajasthan: हरिया परंपरा से घड़ा फोड़कर निकाला गया बारिश का गणित, जानिए कैसा रहेगा 2026 का मानसून ?
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.