पाली में भारी बारिश: टापू पर लोग फंसे, बीच नदी में गाड़ी, बकरियां कंधे पर रखकर पार की नदी

Pali Rain: लोगों के रेस्क्यू किए जाने के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं, जिनमें कुछ लोग भेड़-बकरियों को अपने कंधे पर रखकर नदी-नाला पार कराते हुए नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पाली में बारिश से बाढ़ जैसे हालात.

Rajasthan News: राजस्थान में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है, जिस वजह से कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. पाली जिला भी भारी बारिश की मार झेल रहा है. यहां के पहाड़ी मगरा क्षेत्र में नदी-नाले उफान पर हैं. सुकड़ी और लीलड़ी नदी में पानी का लेवल बढ़ने से आसपास के इलाकों में जलभराव हो गया है. आलम यह है कि सोजत उपखंड के चंडावल कस्बे में लोग अपनी बकरियां समेत टापू पर फंस गए हैं, जिन्हें निकालने के लिए स्थानीय लोगों को पुलिस के जवानों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी है. 

पानी के तेज बहाव के बीच फंसी गाड़ी
Photo Credit: NDTV Reporter

नदी के बीचो बीच फंसी गाड़ी

ऐसा ही एक मामला सोजत के पिपलाज गांव से सामने आया, जहां खिलाड़ी नदी में एक गाड़ी पानी में फंस गई. गनीमत रही कि कोई जन हानि नहीं हुई. लोगों ने समय रहते ट्रैक्टर द्वारा गाड़ी को बाहर निकाला, जिससे लोगों की जान में जान आई. इतना ही नहीं, सोजत रोड पर ओवर ब्रिज के पास सड़क और गलियों में दो से तीन फीट पानी भर गया. पास में पानी की निकासी नहीं होने से लोगों के घरों में पानी घुस गया. स्थानीय प्रशासन की लाचारी के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. इस दौरान स्थानीय लोग और पुलिस जवान अपना कर्तव्य पूरा करते नजर आए. उन्होंने फंसे हुए लोगों को निकालने में मदद की और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया. 

Advertisement

पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर किया रेस्क्यू.
Photo Credit: NDTV Reporter

बकरी को कंधे पर रखकर पार की नदी

लोगों के रेस्क्यू किए जाने के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं, जिनमें कुछ लोग भेड़-बकरियों को अपने कंधे पर रखकर नदी-नाला पार कराते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं कुछ लोग घरों में पानी भर जाने के बाद जरूरी सामान लेकर सुरक्षित स्थान पर पलायन करने हुए नजर आ रहे हैं. अभी मानसून पूरा बाकी है, और यदि प्रशासन ने समय रहते कदम नहीं उठाए, तो जिले में बड़ा हादसा हो सकता है. हालांकि प्रशासन ने पहले ही रेस्क्यू टीम को अलर्ट मोड पर रखा है और लोगों से नदी किनारे न जाने की अपील भी की है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- रणथंभौर के बाघों का MP में शिकार? बरामद हुईं 3 टाइगर और 1 तेंदुए की 225 हड्डियां

Advertisement

यह VIDEO भी देखें