Weather Alert: राजस्‍थान में जोरदार बार‍िश, जानें दशहरा पर कैसा रहेगा मौसम; IMD का नया अलर्ट

मौसम विभाग ने बताया कि इससे राज्य के अनेक भागों में आने वाले तीन से चार दिनों में कुछ भागों में हल्की-मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
राजस्थान में बारिश से तापमान कम हो गया.

राजस्थान की राजधानी जयपुर सहित कई हिस्सों में मंगलवार शाम को भारी बारिश हुई. मौसम विभाग ने यह जानकारी दी. अचानक हुई बारिश के कारण कई इलाके जलमग्न हो गए और सड़कों पर भारी जाम लग गया. हर के अनेक इलाकों में दशहरा उत्सव के लिए बनाए गए रावण के पुतले गीले हो गए. मौसम विभाग के अनुसार, दौसा, अजमेर, सीकर, बीकानेर, अलवर और नागौर में बारिश हुई.

नया पश्चिमी विक्षोभ 8 अक्टूबर तक सक्रिय 

जयपुर स्थित मौसम केंद्र के अनुसार, मंगलवार को कच्छ क्षेत्र के ऊपर निम्न दाब का क्षेत्र बना हुआ है और वायुमंडल के निचले स्तरों में एक ‘ट्रफ लाइन' उत्तर-पश्चिम राजस्थान के ऊपर सक्रिय है. बंगाल की खाड़ी में आगामी 24 घंटों में एक नया कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है, साथ ही एक नया पश्चिमी विक्षोभ पांच से आठ अक्टूबर को सक्रिय होगा.

नागौर और झुंझुनू में भारी बारिश 

मौसम विभाग ने बताया कि इसके प्रभाव से राज्य में छह से आठ अक्टूबर के दौरान फिर बारिश हो सकती है. राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और नागौर व झुंझुनूं जिलों में भारी बारिश हुई. सर्वाधिक बारिश नावां (नागौर) में 102.0 मिलीमीटर दर्ज की गई.

कोटा में एक बार फिर मौसम का म‍िजाज बदल गया. शहरी क्षेत्र के साथ ग्रामीण इलाकों में भी झमाझम बारिश हुई. शहर में आयोजित कार्यक्रमों बाध‍ित हो गए. दशहरे मैदान में वाटरप्रूफ रावण का पुतला लगाया गया है.

Advertisement

इन जिलों में बारिश येलो अलर्ट जारी 

अवर, भरतपुर, धोधपुर, जिते और आसपास के क्षेत्रों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश और कहीं-बाहीं पर तेज हवा (20-30kmph की संभावना है. 

नागौर में एक युवक और 16 भेड़ों की मौत 

करौली में बार‍िश से एक युवक की मौत हो गई, जबकि डेढ़ दर्जन भेड़ों की जान चली गई. आकाशीय बिजली गिरने की इन घटनाओं से ग्रामीणों में भय और चिंता का माहौल है. आकाशीय ब‍िजली ग‍िरने से इमरतापुरा के लालसिंह मीना (36) पुत्र रामप्रसाद मीना की मौत हो गई. वे खे में बाजरे की कटाई कर रहे थे. पसेला गांव में आकाशीय बिजली गिरने से करीब 16 भेड़ों की मौत हो गई. ग्रामीणों ने बताया कि विनोद गुर्जर पुत्र श्रीपत अपनी भेड़ों को हीरामन बाबा देवस्थान के पास जंगल में चरा रहा था. दोपहर में बारिश के साथ गरज शुरू होते ही अचानक बिजली भेड़ों के झुंड पर गिर पड़ी, जिससे सभी की मौके पर मौत हो गई.

Advertisement