Rajasthan:  हेमा माल‍िनी ने राजस्थान के CM भजनलाल को लिखा लेटर, ब‍िजली कर्मचारी के ट्रांसफर की स‍िफार‍िश की  

Rajasthan: राजस्‍थान के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कहा क‍ि इस पर फैसला सीएमओ और एमडी स्‍तर पर होगा. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मथुरा से सांसद हेमा माल‍िनी ने राजस्‍थान के स‍ीएम भजनलाल शर्मा को लेटर ल‍िखा.

Rajasthan: यूपी के मथुरा से सांसद हेमा माल‍िनी ने राजस्‍थान के ब‍िजली कर्मचारी की ट्रांसफर की स‍िफार‍िश राजस्‍थान के सीएम भजनलाल शर्मा से की है. मुख्‍यमंत्री भजनलाल को लेटर ल‍िखा है. हेमा माल‍िनी ने सहानुभूत‍ि पूर्वक व‍िचार करने के ल‍िए ल‍िखा है.  न‍िरंजन भरतपुर का रहने वाला है.  वह ब‍िजली व‍िभाग में नौकरी करता है और ह‍िंडौन सिटी (करौली) में उसकी पोस्‍टिंग है.    

न‍िरंजन की पत्‍नी ने हेमा माल‍िनी से बताई थी समस्‍या 

न‍िरंजन की पत्‍नी पूनम अपने भाई के साथ हेमा माल‍िनी के पास पहुंची. उसने कहा क‍ि मेरी क‍िसी से जान पहचान नहीं है. पत‍ि का ट्रांसफर नहीं हो पा रहा है. माता-प‍िता की पहले ही मौत हो चुकी है. 8 साल की एक बेटी है. उसकी भी देखभाल नहीं हो पा रही है. अपनी समस्‍या को बताते हुए हेमा माल‍िनी से ट्रांसफर करवाने का निवेदन क‍ी थी. 

मथुरा सांसद हेमा माल‍िनी ने राजस्‍थान के सीएम को लेटर ल‍िखा.

हेमा माल‍िनी ने 3 फरवरी को ल‍िखा था लेटर 

हेमा माल‍िनी ने 3 फरवरी 2025 को लेटर ल‍िखा. पत्र में ल‍िखा क‍ि पूनम ने पत‍ि के ट्रांसफर के ल‍िए आवेदन क‍िया है. पार‍िवार‍िक पर‍िस्‍थ‍ित‍ि को देखते हुए भरतपुर ट्रांसफर कर द‍िया जाए. मुख्‍यमंत्री कार्यालय से कोई आध‍िकार‍िक बयान नहीं आया है. ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने मीड‍िया को बताया क‍ि इस मामले की जानकारी नहीं म‍िली है. लेटर सीएम के नाम से आया है तो सीधे सीएमओ से एमडी को जाएगा. वहीं से फैसला होगा.