Rajasthan: आज राजस्थान सरकार की हाईलेवल मीटिंग, सीएम भजनलाल शर्मा कई योजनाओं की करेंगे समीक्षा

Jaipur: आज शाम 7 बजे बैठक में प्रशासनिक और जनकल्याण से जुड़े 6 प्रमुख बिंदुओं पर विस्तृत समीक्षा की जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फाइल फोटो

CM Bhajanlal Sharma meeting: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज शाम 7 बजे उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक करेंगे. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस बैठक में प्रशासनिक और जनकल्याण से जुड़े 6 प्रमुख बिंदुओं पर विस्तृत समीक्षा की जाएगी. मुख्यमंत्री योजनाओं की प्रगति, प्रशासनिक अनुशासन और जनता से जुड़ी शिकायतों के समाधान को लेकर अधिकारियों से सीधा संवाद करेंगे. बैठक में पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीब मुक्त गांव योजना, गरीबी रेखा (BPL) से नीचे आने वाले परिवारों के सत्यापन, खाद्य सुरक्षा योजना में लंबित आवेदनों और जिला स्तर पर अनुशासनात्मक कार्यवाहियों की समीक्षा होगी. 

बैठक में कई विभागों के अधिकारी रहेंगे मौजूद

बैठक में बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन के लिए भूमि आवंटन और अवैध खनन के विरुद्ध चल रहे अभियानों को भी रिव्यू किया जाएगा. सीएम राज संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों की स्थिति पर भी अधिकारियों से जानकारी लेंगे. बैठक में मुख्य सचिव सुधांश पंत, डीजीपी यूआर साहू, एसीएस (वित्त) अखिल अरोड़ा, ग्रामीण विकास, राजस्व, खाद्य, खनन, कार्मिक विभागों के प्रमुख सचिव, सभी विभागों के एसीएस, सचिव, संयुक्त सचिव, जिला प्रभारी सचिव, संभागीय आयुक्त, रेंज आईजी, कलेक्टर, एसपी, पुलिस कमिश्नर और विभागों के जिला-संभागीय अधिकारी शामिल होंगे.

Advertisement

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आज अलवर दौरा 

वहीं, दोपहर 12:30 बजे सीएम अलवर के केन्द्रीय विद्यालय खेल मैदान पहुंचेंगे. दौरे की शुरुआत अलवर में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा के अनावरण से होगी. इसके बाद सरस डेयरी परिसर में आयोजित “श्वेत क्रांति 2.0 और अलवर संघ दुग्ध दिवस” कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे.

Advertisement

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा दुग्ध उत्पादकों, सहकारी समितियों और डेयरी क्षेत्र के नवाचारों को लेकर महत्वपूर्ण घोषणाएं किए जाने की संभावना है. ‘श्वेत क्रांति 2.0' के तहत प्रदेश में डेयरी उद्योग को सशक्त बनाने और पशुपालकों को लाभकारी बाजार उपलब्ध कराने की रणनीति पर चर्चा होगी. 

Advertisement

यह भी पढ़ेंः बेनीवाल के बयान पर मदन राठौड़ बोले- यह कुंठित मानसिकता, पढ़ेंगे नहीं तो ज्ञान कैसे बढ़ेगा


 

Topics mentioned in this article