विज्ञापन

हिसार की 4 बच्चियों को जयपुर घूमने का चढ़ा खुमार, हॉस्टल से 24 KM पैदल चल पहुंची स्टेशन; डर से बनाई मनगढ़ंत कहानी

सभी छात्राएं हरियाणा के हिसार में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय से राजस्थान के जयपुर घूमने निकली थी. वह गलती से जयपुर के बजाय जोधपुर-हिसार ट्रेन में बैठ गईं.

हिसार की 4 बच्चियों को जयपुर घूमने का चढ़ा खुमार, हॉस्टल से 24 KM पैदल चल पहुंची स्टेशन; डर से बनाई मनगढ़ंत कहानी
हिसार की 4 बच्चियां को जयपुर घूमने का चढ़ा खुमार

Rajasthan News: हरियाणा की चार स्कूली छात्राओं को राजस्थान के जयपुर घूमने का ऐसा खुमार चढ़ा कि 12 से 13 साल की सभी छात्राएं जयपुर जाने वाली ट्रेन की बजाए जोधपुर-हिसार ट्रेन में बैठ गई और चूरू पहुंच गईं. पहले सभी छात्राओं ने डर के मारे मनगढ़ंत कहानी बनाते हुए किडनैपिंग होने की बात बताई. हालांकि, बाद में काउंसलिंग के बाद सभी ने जयपुर घूमने के लिए हॉस्टल से निकलने की बात कबूली. बाद में मेडिकल चेकअप के बाद सभी को हरियाणा पुलिस को सौंप दिया गया.

गलती से दूसरी ट्रेन में बैठीं

दरअसल, सभी छात्राएं हरियाणा के हिसार के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की हैं. चारों को राजस्थान घूमने का ऐसा खुमार चढ़ा कि सभी अपने आवासीय विद्यालय से 24 किलोमीटर पैदल चलकर हिसार रेलवे स्टेशन पहुंची और वहां जयपुर जाने की ट्रेन में बैठने की बजाय जोधपुर-हिसार ट्रेन मे बैठ गई और चूरू पहुंच गयी. 

इसके बाद रेलवे पुलिस को पुलिस ट्रेन में छात्राओं के लावारिस हालत में बैठे होने की सूचना मिली, जिस पर चारों छात्राओं को दस्तयाब कर चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम को सूचना दी गई और उन्हें बॉल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया. जहां पर पता चला कि सभी छात्राएं हरियाणा के हिसार में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय से राजस्थान के जयपुर घूमने निकली थी. 

हरियाणा पुलिस को सौंपा

वह गलती से जयपुर के बजाय जोधपुर-हिसार ट्रेन में बैठ गईं. चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम ने चारों नाबालिक छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण करवा कर उन्हें बॉल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया और हरियाणा पुलिस को सुपुर्द कर दिया. 

यह भी पढ़ें-

Video: बच्चों ने प्रिंसिपल सर के लिए बनाई ऐसी चाय कि हो गए वायरल, यूज़र बोले - स्कूल हो तो ऐसा

'मुझे-मेरे भाई को धक्का मार निकाला...मेरे खिलौने-कपड़े दब गए', घर पर बुलडोजर चलने से डरे सहमे बच्चे ने सुनाई कहानी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close