विज्ञापन
This Article is From Mar 21, 2025

'मुझे-मेरे भाई को धक्का मार निकाला...मेरे खिलौने-कपड़े दब गए', घर पर बुलडोजर चलने से डरे सहमे बच्चे ने सुनाई कहानी

अजमेर में ADA के बुलडोजर एक्शन पर डॉक्टर के पड़ोसी का कहना है कि उनको मारा-पीटा, कपड़े फाड़ दिए और घसीटते हुए बाहर निकाला, यह बहुत ही बुरा व्यवहार है. अचानक से जिस तरह से सब किया गया, वह सही नहीं है.

'मुझे-मेरे भाई को धक्का मार निकाला...मेरे खिलौने-कपड़े दब गए', घर पर बुलडोजर चलने से डरे सहमे बच्चे ने सुनाई कहानी
अजमेर के पंचशील क्षेत्र में डॉक्टर कुलदीप शर्मा के घर पर चला बुलडोजर

Rajasthan News: अंकल, कल मुझे और मेरे भाई को धक्का मारकर निकाल दिया था. फिर मुझे जोर-जोर से मारा भी. मेरे पापा को भी मार दिया. इसी में हमारी बुक्स, खिलौने और कपड़े दब गए. यहां पर जेसीबी आई थी, जिसने सबकुछ ढहा दिया. यह कहना है कि सेकेंड क्लास में पढ़ने वाले इंशान शर्मा का. इशान अजमेर विकास प्राधिकरण के पंचशील क्षेत्र में बुलडोजर एक्शन का शिकार हुए डॉक्टर कुलदीप शर्मा का बेटा है. घर पर बुलडोजर चलने के बाद से बच्चे काफी डरे-सहमे हुए हैं. 

नीलामी में खरीदी थी जमीन

जानकारी के मुताबिक, यह मामला अजमेर के पंचशील क्षेत्र में भूखंड संख्या A-57 से जुड़े अतिक्रमण हटाने से जुड़ा है. विवाद तब शुरू हुआ, जब 2 नवंबर 2021 को नितिन दरगड़ ने नीलामी में 487 वर्ग मीटर का भूखंड खरीदा, लेकिन गलती से 90 वर्ग मीटर अतिरिक्त भूमि भी दे दी गई. जब उन्होंने भवन निर्माण की अनुमति के लिए आवेदन किया, तो अजमेर विकास प्राधिकरण (ADA) को इस गलती का पता चला और अनुमति देने से इनकार कर दिया. 

14 फरवरी 2025 को भूखंड A-56 पर बिना स्वीकृति निर्माण करने पर प्राधिकरण ने दरगड़ को नोटिस जारी किया. 14 मार्च को जवाब में दरगड़ ने कहा कि उन्होंने नियमों के तहत ही निर्माण किया है. इस पर प्राधिकरण संतुष्ट नहीं हुआ और 17 मार्च को अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया.

बुलडोजर कार्रवाई में जमींदोज हुआ डॉक्टर कुलदीप शर्मा का घर

बुलडोजर कार्रवाई में जमींदोज हुआ डॉक्टर कुलदीप शर्मा का घर

डॉक्टर कुलदीप शर्मा के घर पर चला बुलडोजर

गुरुवार को एडीए ने कार्रवाई की, जिसमें अजमेर के डॉक्टर कुलदीप शर्मा का घर भी चपेट में आ गया. उनके 2 कमरे, लैट्रिन, बाथरूम और हाल को बुलडोजर से ढहा दिया गया. जिस समय निर्माण ढहाने के लिए जेसीबी मशीन पहुंची, उस समय डॉक्टर कुलदीप शर्मा और उनकी पत्नी बाहर थे, घर में सिर्फ अकेले बच्चे थे. आरोप है कि बच्चों को धक्का मारकर बाहर निकाल दिया गया है. पड़ोसियों की सूचना पर पहुंचे डॉक्टर कुलदीप के साथ भी मारपीट की गई और उनके घसीटते हुए गाड़ी में ले जाया गया.

डॉक्टर के परिवार को कहना है कि यह सब बिना किसी नोटिस के किया गया है. डॉक्टर के साथ मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों को निलंबित करने की मांग की गई है. 

4 साल बाद ADA को हुआ गलती का एहसास

डॉक्टर की पत्नी का कहना है कि हमने चार साल पहले 2021 में एडीए से नीलामी में जमीन ली और पूरा पैसा दिया. एडीएम सेक्शन के स्तर पर जो लोग हैं, उनके साइन से इसका साइट प्लान जारी हुआ और रजिस्ट्री हुई. मकान बनाते समय जो शुल्क जमा करना होता है, उसे हमने जमा कराया. अब 4 साल बाद एडीए को ध्यान आया कि उनके नापने में गलती हुई और हमसे ज्यादा पैसे ले लिए, ज्यादा जमीन दे दिए.

Latest and Breaking News on NDTV

एडीए के लोगों ने कहा कि आप अपने प्लाट का कुछ हिस्सा वापस दे दो और हमने जो पैसे ज्यादा लिए हैं, उसे रिफंड कर देते हैं. इस पर हमने कहा कि आप जमीन तो ले लोगे, पर जमीन बनाएं हैं, वह कहां जाएगा. हमे पैसे नहीं चाहिए, हमें सुख-शांति से रहने दीजिए. हमने एडीए को नोटिस दिया है कि हमें किसी भी प्रकार की राशि नहीं चाहिए. 

डॉक्टर की पत्नी ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा कि अब अपनी खुन्नस निकालने के लिए एडीए के जेई ने हमें बोला कि एडीए कभी भी आपसे बेचा हुआ प्लाट वापस ले सकता है. एडीए कुछ भी कर सकता है. बिना नोटिस के वे मेरे घर में घुसे, बच्चे अकेले घर में थे. बच्चे काफी डरे हुए हैं. हम चाहते हैं कि जिस तरह से बच्चों के साथ असंवैधानिक और अनैतिक कार्य किया गया. कोर्ट को इस पर स्वत: संज्ञान लेना चाहिए.

Latest and Breaking News on NDTV

डॉक्टर के साथ मारपीट का आरोप

दूसरी बात है कि मेरे पति (डॉक्टर कुलदीप शर्मा) के साथ 20 से ज्यादा पुलिस वालों ने मारपीट करी है, मुझे धमकाया. ऐसे में जो भी सक्षम स्तर के अधिकारी हैं, उनका सस्पेंशन होना चाहिए. उन लोगों के खिलाफ चार्जशीट जानी चाहिए, जिनके साइन से ये सारा हुआ. एडीए मेरे मकान वापस बनाकर दे या फिर इसका मुआवजा दे. बड़ी मुश्किल से एफआई दर्ज करवा पाई हूं. मेरे ऊपर दबाव बनाया जा रहा था कि आप एफआईआर मत करो. मेरे पति को घसीटते हुए गाड़ी में लेकर गए, जैसे कोई क्रिमिनल हो. 

डॉक्टर के पड़ोस में रहने वाले पड़ोसी अक्षय ने बताया कि एडीए ने कल जिस तरीके से डॉक्टर साहब के साथ बर्ताव किया, उनको मारा-पीटा, कपड़े फाड़ दिए और घसीटते हुए बाहर निकाला, यह बहुत ही बुरा व्यवहार है. अचानक से जिस तरह से सब किया गया, वह सही नहीं है.

उधर भाजपा भी कुलदीप शर्मा के समर्थन में उतर आई है. बीजेपी के नके निवास पर बुलडोजर कार्रवाई पूरी तरह अनुचित और निंदनीय है. उन्होंने इस मामले में उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की. भाजपा शहर अध्यक्ष रमेश सोनी ने भी इस कार्रवाई की निंदा करते हुए कहा कि पूरा भाजपा संगठन डॉक्टर कुलदीप शर्मा के साथ खड़ा है.

यह भी पढ़ें- रीको को भूमि अधिग्रहण के अधिकार देने पर छिड़ी सियासत, मंत्री खर्रा बोले - "जरूरी हुआ तो संशोधन करेंगे"

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close