Rajasthan: थार की चुनौतियों के बीच होगी 'टूर-द-थार' की ऐतिहासिक साइकिल रेस, 23 नवंबर से होगी शुरुआत

Rajasthan news: थार रेगिस्तान की चुनौतियों को पार करने वाली पहली साइकिल रेस, 'टूर-द-थार' का पहला संस्करण 23 नवंबर को बीकानेर के नौरंगदेसर से शुरू होने जा रहा है जिसका समापन देशनोक में होगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

TOUR de THAR: राजस्थान एक ऐतिहासिक खेल आयोजन की मेजबानी के लिए तैयार है. थार रेगिस्तान की चुनौतियों को पार करने वाली पहली साइकिल रेस, 'टूर-द-थार' का पहला संस्करण 23 नवंबर को बीकानेर के नौरंगदेसर से शुरू होने जा रहा है जिसका समापन देशनोक में होगा. यह रेस अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेसवे की समतल और विस्तृत सड़कों से होते हुए साहस और संकल्प की एक नई मिसाल पेश करेगी.

केंद्रीय मंत्रियों ने किया जर्सी और वेबसाइट का अनावरण

नई दिल्ली में बुधवार को आयोजित 'टूर-द-थार' के कर्टन रेजर कार्यक्रम में केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और केंद्रीय श्रम एवं रोजगार तथा युवा कार्य एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने शिरकत की. इस मौके पर उन्होंने रेस की आधिकारिक जर्सी और वेबसाइट का अनावरण किया.

स्थिरता और रेगिस्तानी लैंडस्केप पर आधारित है जर्सी

जर्सी को स्थिरता और रेगिस्तानी लैंडस्केप पर आधारित थीम पर तैयार किया गया है, जो धैर्य, दृढ़ता और प्रकृति के साथ एकता का प्रतीक है. यह जर्सी प्रतियोगिता में सभी साइकिल सवारों के जरिए पहनी जाएगी. इसके अलावा, मंत्रियों ने आधिकारिक वेबसाइट और रजिस्ट्रेशन पोर्टल भी लॉन्च किया, जिससे देश-विदेश के साइक्लिस्ट इस रेस में शामिल होने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे.

तीन श्रेणियां और 2500 से ज्यादा प्रतिभागी

इस प्रतियोगिता अंतरराष्ट्रीय स्तर की है. इसमें भारत और दुनिया भर के साइकिल सवार हिस्सा लेंगे. प्रतियोगिता में तीन प्रमुख श्रेणियां रखी गई हैं, जिसमें पहली 300 किमी रिले, दूसरी 200 किमी और तीसरी 100 किमी है. जिसमें सभी वर्ग के युवा शामिल हो सकते है.इस आयोजन में 2500 से अधिक प्रतिभागियों के शामिल होने की उम्मीद है, जिनमें पेशेवर राइडर्स के साथ-साथ साइकिल प्रेमी शौकिया भी होंगे. 

Advertisement

खेल और संस्कृति का अनोखा संगम

'टूर-द-थार' के  रेसिंग रुट में साइकलिस्ट को लोक संगीत, पारंपरिक नृत्य और हस्तशिल्प प्रदर्शनियों का आनंद लेने का मौका मिलेगा, जिससे यह आयोजन एक संपूर्ण मरु महोत्सव का रूप ले लेगा.

नमो फिट इंडिया साइकिल क्लब्स दे रहा है सहयोग

फिट इंडिया मूवमेंट के अंतर्गत पंजीकृत नमो फिट इंडिया साइकिल क्लब्स इस कार्यक्रम में सक्रिय सहयोग दे रहे हैं और देशभर में समुदायों को फिटनेस और पर्यावरणीय जिम्मेदारी के लिए साइकिलिंग अपनाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. यह आयोजन भविष्य की पीढ़ियों को साइकिलिंग और एडवेंचर टूरिज्म के लिए प्रेरित करेगा और भारत की अंतरराष्ट्रीय खेल जगत में उपस्थिति को सशक्त बनाएगा.

यह भी पढ़ें; Kahtushyamji: खाटूश्यामजी के रास्ते में हंगामा, अवैध वसूली के खिलाफ वाहन चालकों ने किया जाम, यात्री परेशान

Advertisement