Holi celebration in Rajasthan: विविधिताओं से भरे राजस्थान में होली के पर्व पर भी अनूठे रंग देखने को मिलते हैं. थार, वागड़, मारवाड़, हाड़ौती, ढूंढार समेत अलग-अलग हिस्सों में रंगोत्सव को अनोखे अंदाज में मनाया जा रहा है. ऐसा ही रंग पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश की सीमा से लगने वाले झालरापाटन शहर में भी देखने को मिल रहा है. यहां हर बार की तरह कपड़ा फाड़ होली खेली गई. युवाओं की टोली एक-दूसरे को रंग लगाने के साथ-साथ कपड़ों को भी फाड़ देती हैं. हाड़ौती के इस शहर में 'कपड़ा फाड़ होली' काफी लोकप्रिय हैं.
मिलने-जुलने का सिलसिला शुरू होते ही फटने लगते हैं कपड़े
शहर में होली खेलने के लिए बच्चे और युवा घरों से तो पूरे कपड़े पहन कर निकले थे. लेकिन जहां लोगों के मिलने-जुलने का सिलसिला शुरू हुआ तो रंग-गुलाल लगाने के साथ-साथ कपड़े फाड़ने का दौर भी शुरू हो गया. खास बात यह है कि यह फटे हुए कपड़ों के साथ जब घर पहुंचते हैं तो उनके परिजन भी इस बात का बुरा नहीं मानते.
टोलियों में निकलते हैं बच्चे और युवा
दरअसल, कपड़ा फाड़ होली का अपना अंदाज है. इसे टोली बनाकर खेलता जाता है. बच्चे और युवा अलग-अलग टोलियों में शहर में घूमते रहते हैं और जमकर हुल्लड़ मचाते हैं. जैसे ही दो टोलियां आमने-सामने होती हैं तो एक- दूसरे के कपड़ों पर टूट पड़ते हैं. रंग-गुलाल उड़ेलकर एक-दूसरे को होली की बधाई देते हैं.
यह भी पढ़ेंः होलिका दहन के वक्त गैर खेल रहे थे सरपंच, जमीन पर गिर पड़े और फिर हो गई मौत, गांव में पसरा मातम