मातम में बदली होली की खुशियां, रंग खेलकर नहाने गया युवक, तालाब में डूबने से हुई मौत

Dholpur Boy Died: होली पर सभी लोग जहां खुशियां मना रहे थे, इसी दौरान एक बड़े हादसे की खबर ने खुशी के माहौल को मातम में बदल दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

Holi 2025: राजस्थान में होली के त्योहार के बीच एक दुखद खबर सामने आई है. दरअसल धौलपुर जिले के कंचनपुर थाना क्षेत्र के गांव अब्दुलपुर में होली के त्योहार पर एक परिवार की खुशियां मातम में बदल गई. होली खेलकर तालाब में नहाने गए 18 साल के युवक की डूबने से मौत हो गई है. पुलिस ने डेड बॉडी को रेस्क्यू कर जिला अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया. जानकारी के मुताबिक 18 वर्षीय मौसम कुमार होली के त्योहार पर अपने दोस्तों के साथ होली खेलने के बाद गांव में तालाब में नहाने गया था, इस दौरान बड़ा हादसा हो गया.

नदी में नहाते समय हुआ ये हादसा

होली खेलने के बाद मौसम अपने सभी दोस्त तालाब में नहा रहा था, इस दौरान मौसम गहरे पानी में डूब गया. युवक के पानी में डूब जाने से साथियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से डेड बॉडी को रेस्क्यू कर लिया. शव को जिला अस्पताल पहुंचाया गया.

Advertisement

जांच में जुटी पुलिस

परिजनों की मौजूदगी में पुलिस ने डेड बॉडी का पोस्टमार्टम करा दिया है. थाना प्रभारी अनूप कुमार चौधरी ने बताया थाना क्षेत्र के गांव अब्दुलपुर में तालाब में डूबने से युवक की मौत हुई है. डेड बॉडी पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सुपुर्द कर दी गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच में जुट गई है.

Advertisement

शोक में डूबा परिवार

शुक्रवार को होली के त्योहार पर नौजवान मौसम की तालाब में डूबने से मौत हो जाने से परिवार शोक में डूब गया है. परिजनों में मातम छा गया है. घर के सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है. वहीं युवक की मौत से गांव अब्दुलपुर में सन्नाटा पसर गया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- राजस्थान में धूमधाम से मनाया गया ढूंढ़ोत्सव का पर्व, रंगों में डूबा नजर आया पूरा इलाका

Topics mentioned in this article