Holi 2025: मेहंदीपुर बालाजी में आज से रहेगी फागोत्सव की धूम, अगले 6 दिन तक देश- विदेश से आएंगे लाखों श्रद्धालु

Rajasthan: बालाजी श्रद्धालुओं में बढ़ती भीड़-भाड़ को देखते हुए श्री मेहंदीपुर बालाजी घाटा मंदिर ट्रस्ट ने प्रशासन को पत्र भी लिखा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Shri balaji Mehandipur: होली से पहले देशभर में मंदिरों में उत्सव की धूम नजर आ रही है. राजस्थान भी इससे अछूता नहीं है. मेहंदीपुर बालाजी आस्थाधाम में भी मंगलवार से फागोत्सव की धूम रहेगी. पूर्वी राजस्थान में स्थित इस बड़े आस्थाधाम में आज (11 मार्च) से 6 दिवसीय होली महोत्सव का आगाज होगा. इस मौके पर विशेष आयोजन भी होंगे, जो 16 मार्च तक चलेगा. इसमें प्रदेश ही नहीं, बल्कि देश-विदेश से श्रद्धालु आराध्य बालाजी महाराज के दर्शनों के लिए धाम पहुंचेंगे. यहां अलग-अलग क्षेत्रों से लाखों की तादाद में श्रद्धालु पहुचेंगे. इसे देखते हुए फागोत्सव के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं.  

मंदिर ट्रस्ट ने प्रशासन को भेजा पत्र

वहीं, बालाजी श्रद्धालुओं में बढ़ती भीड़-भाड़ को देखते हुए श्री मेहंदीपुर बालाजी घाटा मंदिर ट्रस्ट ने प्रशासन को पत्र भी लिखा है. दौसा और करौली के जिला कलक्टर और एसपी को पत्र भेजा गया है. प्रशासन को लिखे पत्र में आस्थाधाम की व्यवस्थाओं में सहयोग करने के लिए आग्रह किया गया है.

Advertisement

इस उत्सव में उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, हरियाणा, गुजरात, दिल्ली, छत्तीसगढ़, पंजाब और हिमाचल समेत कई राज्यों से लोग आएंगे. वहीं, विश्व विख्यात होने के चलते इस धाम में विदेशी पर्यटक भी काफी संख्या में पहुंचते हैं. 

Advertisement

बालाजी धाम पर होंगे विशेष आयोजन 

बालाजी धाम को विशेष रूप से पताकाओं सजाया गया है. सुरक्षा के लिहाज से विशेष सुरक्षा के इंतजामात भी किए गए हैं. महंत नरेशपुरी ने बताया कि होली के मौके पर यह महोत्सव बड़ा ही धूमधाम और श्रद्धा से मनाया जाएगा. इसमें 56 भोग की झांकियां सजेगी. साथ ही बालाजी महाराज का विशेष श्रृंगार, विशाल होलिका दहन, महाआरती समेत कई आयोजन किए जाएंगे. 

Advertisement

यह भी पढ़ेंः अजमेर में रेव पार्टी की सूचना के बाद पुलिस रेड से हड़कंप, भाग निकले विदेशी टूरिस्ट; स्थानीय लोगों में रोष

Topics mentioned in this article