Holi Celebration In Rajasthan: राजस्थान में उत्साह और उमंग के साथ मनाया जा रहा होली का त्योहार

पुष्कर में विदेशी पर्यटकों ने भी होली का आनंद लिया. पर्यटक समूहों में नृत्य करते और एक-दूसरे पर रंग-गुलाल लगाते देखे गए. राज्यपाल कलराज मिश्र और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने होली पर समस्त प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी. मुख्यमंत्री ने एक्स पर लिखा ‘‘प्रेम, उत्साह, उमंग एवं सद्भाव के पावन पर्व रंगोत्सव 'होली' की समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.''

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जयपुर:

Holi Celebration 2024: लोगों ने एक-दूसरे के चेहरे पर रंग-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी. मंदिरों में लोग चंग की थाप पर फाग के गीतों पर झूम रहे हैं. मंदिरों में गुलाल के अलावा फूलों की होली भी खेली जा रही है. लोगों ने दोस्तों और रिश्तेदारों के घर जाकर बधाइयां दीं और एक-दूसरे के चेहरे पर 'गुलाल' लगाया. कुछ ग्रामीणों को ढोल की थाप पर नृत्य करते मस्ती में झूमते देखा गया.

जयपुर के प्रसिद्ध गोविंद देवजी मंदिर में गुलाल की होली खेली गई. राजस्थान पहुंचे विदेशी मेहमानों ने भी 'रंगोत्सव' का लुत्फ उठाया. कई विदेशी पर्यटकों को जयपुर के चारदीवारी में बडी चौपड़ पर हवा महल के आसपास लोगों के साथ होली खेलते देखा गया. जयपुर में होली पर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पांच हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. किसी भी तरह की गुंडागर्दी पर लगाम लगाने के लिए शहर में गश्त की जा रही है.

पुष्कर में विदेशी पर्यटकों ने भी होली का आनंद लिया. पर्यटक समूहों में नृत्य करते और एक-दूसरे पर रंग-गुलाल लगाते देखे गए. राज्यपाल कलराज मिश्र और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने होली पर समस्त प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी. मुख्यमंत्री ने एक्स पर लिखा ‘‘प्रेम, उत्साह, उमंग एवं सद्भाव के पावन पर्व रंगोत्सव 'होली' की समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.''

Advertisement

उन्होंने कहा ‘‘सद्भाव और सौहार्द के रंगों से सजा यह पारंपरिक पर्व समस्त प्रदेशवासियों के जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली का मार्ग प्रशस्त करे, मेरी प्रभु से यही प्रार्थना है.'' भरतपुर में मंत्री जवाहर सिंह ने लोगों के साथ खेली होली. उन्होंने अपने समर्थकों के साथ संगीत पर नृत्य भी किया. असम के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने उदयपुर में लोगों से मुलाकात की और होली की शुभकामनाएं दीं.