पाकिस्तानियों पर बड़े एक्शन में सरकार!, गृहमंत्री ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को दिया आदेश

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने के लिए दी गई 48 घंटे की समय-सीमा में कोई ढिलाई न हो. इसलिए सरकार ने इसके लिए तुरंत कदम उठाने शुरू कर दिए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Pahalgam Terror Attack

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार लगातार पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठा रही है. वह लगातार यह सुनिश्चित कर रही है कि पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने के लिए दी गई 48 घंटे की समय-सीमा में कोई ढिलाई न हो. इसलिए सरकार ने इसके लिए तुरंत कदम उठाने शुरू कर दिए हैं.

 राज्यों के मुख्यमंत्रियों से फोन पर की बात

इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से फोन पर बात की और उनसे यह सुनिश्चित करने को कहा कि कोई भी पाकिस्तानी नागरिक तय समय सीमा से अधिक समय तक भारत में न रहे.

पहलगाम में आतंकवादियों ने 28 निर्दोष लोगों की निर्मम हत्या कर दी

गौरतलब है कि मंगलवार 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 28 मासूम लोगों की आतंकवादियों के जरिए मारे जाने के बाद सरकार ने भारत में पाकिस्तानी नागरिकों को जारी किए गए सभी वीजा को तुरंत रद्द करने की घोषणा की.साथ ही पाकिस्तान में रहने वाले भारतीय नागरिकों को जल्द से जल्द अपने वतन लौटने की सलाह दी. 

 समय सीमा से अधिक भारत में न रहे पाकिस्तानी नागरिक

सूत्रों के मुताबिक गृह मंत्री ने व्यक्तिगत रूप से सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को फोन किया और उनसे यह सुनिश्चित करने को कहा कि कोई भी पाकिस्तानी समय सीमा से अधिक भारत में न रहे. वही सभी राज्यों के सीएम  ने भी उन्हें उनके क्षेत्रों में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान करने और उनका निर्वासन सुनिश्चित करने के लिए भी कहा गया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Pahalgam Terror Attack: 50 लाख रुपये और सरकारी नौकरी...अशोक गहलोत ने उठाई नीरज उधवानी के परिवार को सहायता देने की मांग

यह वीडियो भी देखें

Topics mentioned in this article