Rajasthan: "सीएम भजनलाल ने राजस्थान को देश के टॉप-5 राज्यों में पहुंचाया", गृह मंत्री अमित शाह ने की तारीफ़

Jaipur News: अमित शाह ने कहा कि पिछले 100 वर्षों के भीतर सहकारिता ने भारत के विकास में योगदान दिया, लेकिन अगले 100 साल सहकारिता के 100 साल हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Amit shah in Jaipur: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जयपुर में ‘सहकार एवं रोजगार उत्सव' में राजस्थान में सहकारिता क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की. अमित शाह ने प्रदेश के विभिन्न जिलों के 8000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम शिरकत करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य में सहकारिता संबंधी उपलब्धियों की तारीफ़ की. गृह मंत्री शाह ने पन्नाधाय, भामाशाह समेत राजस्थान की कई विभूतियों को प्रणाम करते हुए संबोधन की शुरुआत की. अमित शाह ने कहा कि पिछले 100 वर्षों के भीतर सहकारिता ने भारत के विकास में योगदान दिया, लेकिन अगले 100 साल सहकारिता के 100 साल हैं. आज 99 फीसदी ग्रामीण क्षेत्र में सहकारिता की सक्रिय भूमिका है. 8 लाख 50 हजार को-ऑपरेटिव के माध्यम से 31 करोड़ लोग जुड़े हैं.

"कृषि विकास में बड़ा योगदान दे रहा है राजस्थान"

उन्होंने कहा, "आज राजस्थान देश के कृषि विकास में बड़ा योगदान कर रहा है. मूंगफली, ज्वार, चना और तिलहन के मामले में राजस्थान की उपलब्धियां गिनाईं. ऊंटनी के दूध पर रिसर्च शुरू किया है, ताकि आने वाले दिनों में ऊंट के अस्तित्व पर खतरा नहीं आएगा."

अमित शाह ने कहा,"राजस्थान सरकार ने इतने कम समय में बहुत सारे काम किए हैं. केंद्र सरकार की सारी योजनाओं का क्रियान्वयन बहुत अच्छी तरह से हो रहा है. इन्होंने सहकारिता के सभी प्रयासों में राजस्थान को देश में एक से पांच में लाने का काम किया है. आज राजस्थान में सहकारिता मजबूत हुई है."

सहकारिता के मामले में प्रदेश हुआ मजबूत- शाह

केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि राजस्थान पेपर लीक से त्रस्त था, राजस्थान की सरकार ने एसआईटी गठित कर पेपर माफियाओं के खिलाफ संदेश भेजा. गृहमंत्री ने प्रदेश सरकार की तारीफ करते हुए राइजिंग राजस्थान, पेट्रोल-डीजल में वैट कटौती, एलपीजी सिलेंडर के दाम में कमी समेत कई कामकाज गिनाए. साथ ही कहा कि सीएम भजनलाल शर्मा को एक और काम के लिए बधाई देना चाहता हूं. सहकारिता के मामले में राजस्थान को मजबूत किया है.

Advertisement

गृहमंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर का भी किया जिक्र

कांग्रेस के राज में देश आतंकवादी हमलों से त्रस्त था, लेकिन मोदीजी के राज में देश मजबूत हुआ है. हाल के ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा, " प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरी दुनिया को संदेश भेजा है. साथ ही सुरक्षित, समृद्ध और विकसित भारत के सपनों को पूरा किया है. मैं विश्वास दिलाता हूं कि भारत सरकार और राजस्थान सरकार मिलकर राजस्थान के सहकारिता आंदोलन को मजबूत करेंगे. 2047 में राजस्थान सहकारिता के क्षेत्र में नंबर-1 हो, इसके लिए काम करेंगे."

यह भी पढ़ेंः अमित शाह के बगल में लगी वसुंधरा राजे की कुर्सी, दादिया मंच पर दिखी सियासी संतुलन की झलक

Advertisement

Topics mentioned in this article