Amit Shah In Jaipur: कल जयपुर आएंगे गृह मंत्री अमित शाह, सहकारिता के महाउत्सव को करेंगे संबोधित

अमित शाह का दौरा बेहद अहम है. राजस्थान में सहकारी ढांचे को मजबूती देने के लिए कई घोषणाएं संभव है. मल्टी स्टेट कोऑपरेटिव योजनाओं में राजस्थान की भागीदारी बढ़ेगी. ग्रामीण क्रेडिट, सहकारी मार्केटिंग और डेयरी नेटवर्क को लेकर नई पहल की उम्मीद है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को जयपुर के दौरे पर रहेंगे.

Jaipur News: केंद्र सरकार की सहकारिता नीति को गांव-गांव तक पहुंचाने के मकसद से कल जयपुर में एक बड़ा सहकारिता उत्सव आयोजित किया जा रहा है. इस आयोजन में केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि होंगे. कार्यक्रम को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं और खुद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रिपोर्ट ले रहे हैं. केंद्र में अमित शाह के नेतृत्व में सहकारिता मंत्रालय ने बीते वर्षों में किसानों, ग्रामीण महिलाओं और गरीबों को जोड़ने वाले अनेक मॉडल विकसित किए हैं. चाहे वो मल्टी-स्टेट को-ऑपरेटिव हों या डिजिटल सहकारी बैंकिंग हो इन प्रयासों से गांवों में रोज़गार, आय और वित्तीय भागीदारी को बल मिला है.

भजनलाल शर्मा कार्यक्रम स्थल पर व्यवस्थाओं का निरीक्षण करेंगे 

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज शाम जयपुर के दादिया स्थित कार्यक्रम स्थल पर व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने पहुंचेंगे. वे मंच, सुरक्षा, जनसुविधाओं और प्रशासनिक समन्वय का जायज़ा लेंगे. मुख्यमंत्री ने बीते दो दिनों से संबंधित विभागों से नियमित फीडबैक मंगवाया है और कहा है कि कार्यक्रम में आने वाले किसानों, प्रतिनिधियों और ग्रामीण महिला समूहों को कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए.

अमित शाह का दौरा बेहद अहम

अमित शाह का दौरा बेहद अहम है. राजस्थान में सहकारी ढांचे को मजबूती देने के लिए कई घोषणाएं संभव है. मल्टी स्टेट कोऑपरेटिव योजनाओं में राजस्थान की भागीदारी बढ़ेगी. ग्रामीण क्रेडिट, सहकारी मार्केटिंग और डेयरी नेटवर्क को लेकर नई पहल की उम्मीद है. राजनीतिक दृष्टिकोण से भी अमित शाह का यह दौरा राजस्थान में भाजपा के सत्ता संगठन के फीडबैक को लेकर भी अहम माना जा रहा है.

सहकारी समितियों के डिजिटलीकरण पर फोकस

आयोजन में सहकारी समितियों के डिजिटलीकरण पर फोकस, महिला स्वयं सहायता समूहों की भागीदारी बढ़ाने और सहकारी बैंकिंग मॉडल का विस्तार और मल्टीस्टेट कोऑपरेटिव संस्थाओं की शुरुआत पर घोषणा संभव है.  यह आयोजन भाजपा की गांव, गरीब और किसान नीति को आगे बढ़ाने की एक बड़ी कोशिश माना जा रहा है. अमित शाह के भाषण में आगामी सहकारिता योजनाएं और राजस्थान को केंद्र से मिलने वाली मदद का उल्लेख संभव है.

Advertisement

यह भी पढ़ें - राजस्थान में फिर दिखेगा बारिश का कहर, 17 जुलाई से जयपुर समेत कई संभागों में भारी बारिश की चेतावनी