Rajasthan: हनीट्रैप के बाद बलात्कार का आरोप लगाकर करते थे ठगी, धौलपुर में पुलिस ने किया गैंग का पर्दाफाश 

रविवार को आरोपी महिला उर्मिला को हनी ट्रैप के जुर्म में गिरफ्तार किया है. घटना के संदर्भ में पुलिस पूछताछ कर रही है. अनुसंधान के बाद कोर्ट पेश किया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुलिस की गिरफ्त में गैंग की एक सदस्या उर्मिला

Dholpur News: धौलपुर में महिला थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. हनी ट्रैप में लोगों को फंसा कर छेड़छाड़ और बलात्कार का मुकदमा दर्ज कराने की धमकी देकर लोगों से पैसों की ठगी करने की आरोपी महिला उर्मिला को गिरफ्तार किया है. गैंग में दो अन्य सदस्य भी बताये जा रहे हैं. जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.

महिला थाना प्रभारी छवि फौजदार ने बताया साइबर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक धौलपुर सुमित मेहरड़ा के निर्देश में एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के दौरान पुलिस लगातार ठगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. उन्होंने बताया महिला पुलिस थाने पर एक व्यक्ति ने 23 मार्च 2025 को मुकदमा दर्ज कराया था. पीड़ित का रिपोर्ट में आरोप था कि 3 मार्च 2025 को महिला 50 वर्षीय उर्मिला पत्नी कल्लू निवासी जौरा मध्य प्रदेश एवं प्रेम सिंह और ध्रुव कंसाना ने बहला फुसला कर जाल में फंसा लिया.

Advertisement

5 लाख रुपए की मांग 

धौलपुर में एक होटल में बुलाकर कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर गलत हरकतें की गई. इसके बाद महिला और दोनों लोगों ने छेड़छाड़ और बलात्कार का मुकदमा दर्ज कराने की धमकी देकर 5 लाख की डिमांड रखी थी. थाना प्रभारी ने बताया युवक के साथ हनी ट्रैप की घटना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल धारा 308 (2) 308 (7) 308 (6) 11 (2) 62 (2) A बीएनएस में अपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया. घटना में पुलिस द्वारा गहनता से अनुसंधान किया जा रहा था.

Advertisement

रविवार को आरोपी महिला उर्मिला को हनी ट्रैप के जुर्म में गिरफ्तार किया है. घटना के संदर्भ में पुलिस पूछताछ कर रही है. अनुसंधान के बाद कोर्ट पेश किया जाएगा. थाना प्रभारी फौजदार ने बताया वारदात में शामिल प्रेम सिंह और ध्रुव कंसाना फरार चल रहे हैं. जिनके संभावित ठिकानों पर पुलिस दबिश दे रही है. फरार आरोपियों को भी शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें- राजस्थान में मानसून की रफ्तार में लगा थोड़ा ब्रेक! IMD ने 19 जिलों में जारी किया भारी बारिश का डबल अलर्ट