राजस्थान अपने पर्यटन के लिए सारी दुनिया में मशहूर है. लेकिन बाहर से आए पर्यटकों को अक्सर किसी एक ही शहर में अलग-अलग पर्यटक स्थलों पर जाने की पूरी जानकारी नहीं होती. ऐसे में अक्सर उन्हें खुद ही गाइड, होटल, स्थानीय लोगों या दूसरे लोगों से पूछताछ कर, या खुद ही जानकारी जुटाकर पर्यटन की योजना बनानी होती है. लेकिन अब राजस्थान में पर्यटकों के लिए विशेष बसें चलाने की तैयारी हो रही है जो पर्यटक स्थलों के चक्कर लगाएगी. विदेशों में चलनेवाली हॉप ऑन, हॉप ऑफ़ बसों के समान पर्यटक इन बसों से उन स्थानों पर उतर भी सकेंगे और इन्हीं से वापस भी आ सकेंगे. राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बुधवार, 10 सितंबर को जयपुर में FlixBus कंपनी की बसों के माध्यम से राजस्थान की विरासत को दर्शानेवाले विशेष अभियान का शुभारंभ करते हुए यह जानकारी भी दी.
इंग्लैंड में FlixBus पर राजस्थान की विरासत
दिया कुमारी ने जयपुर में अल्बर्ट हॉल म्यूज़ियम से "हेरिटेज ऑन व्हील्स" अभियान का शुभारंभ किया. राजस्थान पर्यटन विभाग ने जर्मनी की कंपनी FlixBus के साथ साझेदारी की है. इसके तहत यह कंपनी भारत और इंग्लैंड में अपनी बसों पर राजस्थान के पर्यटन का प्रचार करेगी. भारत में जयपुर-दिल्ली तथा हरिद्वार-देहरादून मार्ग पर चलनेवाली बसों पर राजस्थान के प्रमुख पर्यटन स्थलों और गाथाओं को प्रदर्शित किया जाना शुरू हो चुका है. इंग्लैंड में लंदन-केंब्रिज मार्ग पर चलने वाली FlixBus पर भी राजस्थान के पर्यटन का प्रचार हो रहा है. अब कंपनी की अन्य बसों पर भी ऐसा करने का प्रयास होगा.
दिया कुमारी ने इस मौके पर FlixBus के प्रतिनिधि से आग्रह किया कि उनकी कंपनी विदेशी हॉप ऑन-हॉप ऑफ़ बसों की तरह राजस्थान में भी अपनी सेवा शुरू करने पर विचार करे. उन्होंने कहा,"यह बहुत आवश्यक है, क्योंकि हमारे यहां जब टूरिस्ट आते हैं, तो उन्हें सुविधा होगी और जयपुर, जोधपुर और उदयपुर जैसे शहरों में ट्रैफिक जाम नहीं होगा. ऐसी बसें हों जिनमें सिर्फ टूरिस्ट यात्रा करें और वे हमारे सभी दर्शनीय स्थलों और स्मारकों पर जाए."
Photo Credit: @my_rajasthan
जल्द जलेंगी 50 हॉप ऑन-हॉप ऑफ बस
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान सरकार पहले ही बजट में ऐसी 50 हॉप ऑन-हॉप ऑफ़ बसें चलाने की घोषणा कर चुकी है. ये बसें हर घंटे पर चलेंगी और हर स्मारक पर हर एक घंटे में पहुंचेगी तथा पर्यटकों को उतारेगी भी और उन्हें पिक अप भी करेगी. यह सेवा जल्दी ही शुरू होगी, लेकिन मैं चाहती हूं कि फ्लिक्सबस भी हमारे साथ मिलकर ऐसी ही सेवा शुरू करे."
फ्लिक्स बस जर्मनी की एक बस कंपनी है. यूरोप में इस कंपनी का सबसे बड़ा बसों का नेटवर्क है, जो यूरोप के 40 देशों में बसों का संचालन करती है. पिछले वर्ष अक्टूबर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने जर्मनी के म्यूनिख में फ्लिक्स बस कंपनी का दौरा का किया था. वहीं कंपनी के साथ एक एमओयू (MOU) पर भी हस्ताक्षर किए गए थे.
ये भी पढ़ें-: राजस्थान रोडवेज चलाएगा सस्ते किराए वाली 'आपणी बस', 362 रूट पर... मिलेगी कई छूट