घुसपैठ कर भारत आई हमायरा को 8 दिन बाद वापस भेजा गया पाकिस्तान, पूछताछ के बाद किया गया हैंडओवर

भारत-पाकिस्तान की सीमा में अनाधिकृत रूप से घुसी पाकिस्तान की महिला नागरिक हमायरा को मंगलवार (25 मार्च) को वापस पाकिस्तान को हैंडओवर कर दिया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
घुसपैठ कर भारत आई हमायरा को 8 दिन बाद वापस भेजा गया पाकिस्तान,  पूछताछ के बाद किया गया हैंडओवर

Rajasthan News: हाल ही में 17 मार्च को श्रीगंगानगर जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा भारत-पाकिस्तान की सीमा में अनाधिकृत रूप से घुसी पाकिस्तान की महिला नागरिक हमायरा को मंगलवार (25 मार्च) को वापस पाकिस्तान को हैंडओवर कर दिया गया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को पाक रेंजर्स के साथ हुई फ्लैग मीटिंग के बाद पाकिस्तान की तरफ से हमायरा के पाकिस्तानी नागरिक होने की पुष्टि की गई. जिसके बाद मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे श्री गंगानगर जिले के नजदीक भारत पाक सीमा पर हमायरा को पाकिस्तानी रेंजर्स को हैंडओवर किया गया. 

17 मार्च को अनूपगढ के नजदीक भारतीय सीमा में घुसी थी हमायरा

बता दें 17 मार्च को अलसुबह करीब 6 बजे हमायरा ने भारतीय सीमा में प्रवेश किया था. जिसके बाद बीएसएफ ने हमायरा को वापिस पाकिस्तानी सीमा में जाने को कहा था लेकिन हमायरा ने वापिस पाकिस्तान जाने से मना कर दिया. जिसके बाद बीएसएफ ने हमायरा को हिरासत में लिया गया और उससे पूछताछ की तो हमायरा ने घरेलू हिंसा से परेशान होकर भारतीय सीमा में प्रवेश करने की बात कही. 

Advertisement

JIC पूछताछ के बाद नहीं हुआ कोई बड़ा खुलासा

सूत्रों के मुताबिक हमायरा से विभिन्न जांच एजेंसियों ने पूछताछ की तो हमायरा से कोई महत्वपूर्ण जानकारी नहीं मिली. JIC पूछताछ में हमायरा ने घरेलू हिंसा से ही परेशान होकर भारतीय सीमा में आने की बात कही. जिसके बाद पाक रेंजर्स से हुई फ्लैग मीटिंग के बाद आखिर 8 दिनों बाद हमायरा को वापिस पाकिस्तान को सौंप दिया गया.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः Rajasthan: दो पटवारियों को किया गया सस्पेंड, पटवारी भर्ती परीक्षा 2021 के मामले SOG के रडार पर थे दोनों

Advertisement

यह भी पढ़ेंः शातिर हाई प्रोफाइल ठग के लिए जयपुर पुलिस ने बिछाया जाल, दिल्ली से यूपी तक फैला था गिरोह

यह वीडियो भी देखेंः