राजस्थान के सबसे बड़े टाइगर रिजर्व में हुआ शिकार, वन विभाग ने 4 शिकारियों को किया गिरफ्तार

वन विभाग की टीम ने मौके से आरोपियों के पास से करीब डेढ़ किलो पका हुआ और 10 से 12 किलो जंगली सूअर का मांस भी जब्त किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Ranthambore National Park: सवाई माधोपुर जिले में मौजूद प्रदेश से सबसे बड़े रणथंभौर टाईगर रिजर्व से बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल वन विभाग की टीम ने रणथंभौर की तालड़ा रेंज से देर रात जंगली सूअर का शिकार करते हुए चार शिकारियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि चारों आरोपियों ने जंगली सूअर का शिकार किया और उसके बाद उसके मांस को पका कर खा रहे थे.

मुखबिर की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची जहां तालड़ा रेंज में बसों खुर्द निवासी शिकारी मौके पर मौजूद मिले. वन विभाग की टीम ने मौके पर ही चारों शिकारी को धर दबोचा.

सूअर का मांस किया जब्त 

साथ ही वन विभाग की टीम ने मौके से आरोपियों के पास से करीब डेढ़ किलो पका हुआ और 10 से 12 किलो सुवर का मांस भी जब्त किया है. वन विभाग की टीम द्वारा गिरफ़्तार किये गए आरोपियों में मनराज प्रजापत और रामराज प्रजापत दोनों सगे भाई हैं. इसके अलावा ओम प्रकाश मीणा तथा बुद्धि प्रकाश मीणा भी शामिल हैं. चारों आरोपियों को वन विभाग की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है तथा उनसे गहनता से पूछताछ की जा रही है.

और भी शिकारियों घटना में शामिल होने की संभावना 

शिकार की गतिविधियों में अन्य आरोपी भी शामिल हो सकते हैं. इस संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता. वन विभाग मामले की जांच में जुटा है. गौरतलब है कि रणथंभौर में पहले में भी इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं.  वन विभाग द्वारा समय-समय पर इस तरह के मामलों पर कार्रवाई की जाती रही है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- साइबर ठग ने बैंक मैनेजर को ही ठगा, फर्जी लिंक भेज कर खाते से उड़ाए 2 लाख रुपए