Rajasthan: बॉयफ्रेंड के कारण पति से तलाक हुआ तो पत्नी भरण पोषण की हकदार नहीं, फैमिली कोर्ट ने सुनाया फैसला

Rajasthan:  जयपुर में महिला ने पति से भरण पोषण के लिए 40 लाख रुपए और 30 तोला सोना दिलवाने के लिए फैमिली कोर्ट में अपील की थी. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan: जयपुर की फैमिली कोर्ट ने पति से भरण पोषण के लिए दायर याचिका को खारिज कर दिया. पत्नी का शादी से पहले और बाद में एक युवक से प्रेम प्रसंग था. इसी वजह से कोर्ट ने याचिका को खारिज कर दिया. जज वीरेंद्र कुमार जसूजा ने फैसला सुनाया. जज ने कहा कि इस मामले में पति यह साबित करने में सफल रहा कि उसकी पत्नी के किसी अन्य युवक से प्रेम संबंध थे. इसी वजह से 16 अगस्त 2019 को उसका तलाक हो गया था. 

40 लाख रुपए और 30 तोला सोना मेन्टनंंस मांगा 

कोर्ट ने कहा कि जब पत्नी का विवाह के बाद किसी दूसरे पुरुष से अवैध संबंध हो तो पत्नी स्थायी भरण पोषण की हकदार नहीं है. महिला ने कोर्ट में अपील करके पति से 40 लाख रुपए और 30 तोला सोना की मांग की थी. कोर्ट ने याचिका खारिज कर दिया. 

Advertisement

पति करता है सरकारी नौकरी 

वकील डीएस शेखावत ने मीडिया को बताया कि महिला ने याचिका दायर की थी. उसका पति दूरसंचार विभाग में कर्मचारी है, इसलिए उसे स्थायी भरण पोषण राशि दिलाया जाए. जवाब में पति का कहना था कि पत्नी के शादी से पहले से ही पड़ोस के युवक से प्रेम संबंध थे. शादी के बाद भी संबंध था. कोर्ट ने इसे मानसिक क्रूरता करार देते हुए 2019 में तलाक का आदेश जारी किया था. 

Advertisement

कोर्ट ने महिला की अपील खारिज की 

पति ने बताया कि वह एक क्लर्क है. उसके ऊपर पूर्व में दिवंगत पत्नी के बेटे और बीमार मां की जिम्मेदारी है. वह खुद भी बीमार रहता है. ऐसे में स्थायी भरण पोषण देने में सक्षम नहीं है. कोर्ट ने महिला की अपील को  खारिज कर दिया. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: नहीं रहीं 'जीजी', राजस्थान की सबसे उम्रदराज MLA रहीं सूर्यकांता व्यास का निधन