मोहिनी देवी मर्डर में पति ही निकला मास्टरमाइंड, किराएदारों को फंसाकर पत्नी को मरवा डाला

अजमेर में बुज़ुर्ग महिला की हत्या के मामले में उसके बेटे ने ही अपने पिता पर साज़िश रचने का शक जताया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मोहिनी देवी के पति भागचंद रावत ने घरेलू कलह का बहाना बनाकर साजिश रची
NDTV

Ajmer: राजस्थान में अजमेर जिले के आदर्श नगर में पिछले रविवार एक बुज़ुर्ग महिला की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. पिछले सप्ताह, 18 जनवरी को अजमेर के आदर्श नगर थाना क्षेत्र में मोहिनी देवी रावत नाम की महिला की हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने इसके बाद प्रारंभिक जांच की और उन्हीं के घर में रहनेवाले दो किराएदारों को गिरफ्तार किया था. लेकिन इस मामले में महिला के पति पर भी शक था और उसके बेटे ने ही अपने पिता का अपनी मां की हत्या में हाथ होने का शक जताया था. पुलिस ने इसके बाद जांच कर पाया कि महिला का पति भागचंद रावत ही इस हत्या का मास्टरमाइंड था. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

किराएदारों को पैसे और संपत्ति का लालच दिया

पुलिस जांच में सामने आया कि पति भागचंद रावत ने रुपये-पैसों और संपत्ति की लालसा में अपनी ही पत्नी की हत्या की साजिश रची. सीओ नॉर्थ मनीष बड़गुजर ने बताया कि उसने इसके लिए अपने किराएदारों हेमंत और विकास को जाल में फंसाया. पति ने घरेलू कलह का बहाना बनाकर किराएदारों को भरोसे में लिया और उन्हें संपत्ति और जेवरात का लालच दिया. इसी लालच में फंसकर दोनों युवकों ने यह खौफनाक अपराध कर डाला.

पुलिस के अनुसार आरोपी पति के कहने पर दोनों किराएदारों ने रसोई में ही महिला की चुन्नी से गला दबाकर निर्मम हत्या कर दी. हत्या करने के बाद दोनों आरोपी पुलिस को गुमराह करने के लिए आसपास घूमते रहे और खुद को अनजान दर्शाते रहे. जांच में यह भी सामने आया कि हत्या पूरी तरह पूर्व नियोजित थी, लेकिन आरोपियों ने इसे सामान्य मौत का रूप देने की कोशिश की. दोनों आरोपी अंतिम संस्कार और शोक सभाओं में भी शामिल हुए ताकि संदेह न हो.

मोबाइल फोन और कॉल डिटेल्स से पकड़ में आए आरोपी

लेकिन पुलिस ने मोबाइल लोकेशन, कॉल डिटेल्स और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार जांच को आगे बढ़ाया और साज़िश का पर्दाफाश कर आरोपियों तक पहुंचने में कामयाबी रही. जांच में सामने आया कि हत्या से पहले मृतका के पति भागचंद और आरोपियों के बीच मोबाइल पर लगातार बातचीत हो रही थी.

Advertisement

यह भी पता चला कि हत्या के बाद आरोपियों ने मृतका के शरीर से सोने-चांदी के आभूषण उतारकर घर के आसपास गड्ढा खोदकर गाड़ दिए. पुलिस अब इस पूरे हत्याकांड की चार्जशीट तैयार करने में जुटी है. आरोपी 24 वर्षीय विकास  बीएड का छात्र है, जबकि 19 वर्षीय हेमंत निजी क्षेत्र में कार्यरत है.

ये भी पढ़ें-: महिला को मां कहने वाले किरायेदार ही निकले कातिल, पति पर भी शक... पैसों का लालच