"मैं DSP का बेटा हूं, देख लूंगा", गर्लफ्रेंड के साथ कार में आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा तो हुआ आग बबूला

युवक ने खुद को DSP का बेटा बताते हुए देख लेने की धमकी दी और फरार हो गया. नाराज कॉलोनी के लोगों ने कार में जमकर तोड़फोड़ की.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कॉलोनी के लोगों ने कार में तोड़फोड़ की.

अजमेर के अलवर गेट थाना क्षेत्र के भजनगंज इलाके में बुधवार देर रात एक युवक कार में गर्लफ्रेंड के साथ आपत्‍तिजनक स्‍थ‍ित‍ि में देखा गया. कॉलोनी के लोगों ने जब उन्हें देखा तो युवक और युवती ने जमकर हंगामा शुरू कर द‍िया. उन्होंने लोगों के ऊपर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की. दोनों शराब के नशे में धुत थे. लोगों से घिरता देखकर दोनों कार छोड़कर भाग गए. कॉलोनी के नाराज लोगों ने इसके बाद कार में तोड़फोड़ की.

गर्लफ्रेंड के साथ शराब पी रहा था  

अजमेर के भजनगंज इलाके की एक कॉलोनी में एक युवक कार रोककर अपनी गर्लफ्रेंड से साथ शराब पी रहा था. कॉलोनी में रहने वाले रमेश सोलंकी जब रात को खाना खाने के बाद टहलने निकले तो उन्होंने कार के अंदर दोनों को आपत्‍तिजनक स्‍थ‍ित‍ि में देखा. वे आगे बढ़ गए. जब वे वापस आए तो लड़की ने इस बार उनकी ओर देखकर तमक कर कहा क‍ि खड़े होकर ठीक से देख ले. इसके बाद रमेश सोलंकी ब‍िना रुके आगे बढ़ गए. लेकिन उनके आगे बढ़ने के बाद युवक ने कार बढ़ा दी और नीचे उतरकर उन्हें थप्‍पड़ जड़ द‍िया. 

कॉलोनी के लोगों ने कार के शीशे तोड़ दिए.

कॉलोनी के लोग इकट्ठा हो गए 

शोर शराबे की आवाज सुनकर कॉलोनी के लोग इकट्ठा हो गए. रमेश सोलंकी के घर वाले भी घर से न‍िकलकर बाहर आ गए. इतने में युवक ने अचानक वहां जुटे लोगों को गाड़ी से कुचलने की कोश‍िश की. इसमें भजनगंज निवासी रमेश सोलंकी, तिलक सोलंकी सह‍ित कई लोग घायल हो गए. घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया.

लोगों ने कार में तोड़फोड़ की 

घटना से गुस्साए लोगों ने कर को घेरकर जमकर तोड़फोड़ कर दी. सूचना मिलते ही अलवर गेट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को शांत कराया. पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है, और उसके नंबर के आधार पर चालक की पहचान कर तलाश शुरू कर दी है. रमेश सोलंकी ने बताया कि वह युवक अपने आप को डीएसपी का लड़का बता रहा था.

Advertisement

दोनों तरफ से मिली शिकायत 

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है, और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी में है. इस मामले में अलवर गेट थाना प्रभारी नरेंद्र जाखड़ का कहना है कि दोनों पक्ष की ओर से शिकायत मिली है. जांच करने पर जिस पक्ष के खिलाफ आरोप प्रमाणित होगा, उसके खिलाफ नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

युवक द्वारा खुद को डीएसपी का बेटा बताने वाली बात पर पुलिस ने बताया कि उनकी जांच में ऐसा कुछ भी सामने नहीं आया, और ऐसा लगता है कि युवक ने रौब दिखाने के लिए ऐसे बोला होग. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: खाटूश्यामजी का व‍िदेशी फूलों से होगा श्रृंगार, कन्हैया मित्तल समेत ये गायक सजाएंगे श्याम का दरबार

Topics mentioned in this article