मैं खुश या उदास होने पर नहीं लिखती, मैं कहानियां बताना चाहती हूं इसलिए मैं लिखती हूं' जयपुर लिटरेचर फेस्टिबल में सुधा मूर्ति

1 फरवरी से 5 फरवरी तक आयोजित होने वाले जयपुर लिट्रेचर फेस्टिबल का कल यानी सोमवार को आखिरी दिन है. अब तक इसमें गीत और संवाद लेखक गुलजार, क्रिकेटर अजय जडेजा, शशि थरूर और सचिन पायलट शिरकत कर चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
जयपुर लिट्रेचर फेस्टिबल में सुधा मूर्ति

Jaipur Literature Festival: जयपुर लिट्रेचर फेस्टिवल के चौथे दिन रविवार की मेहमान सुधा मूर्ति ने "कॉमन येट अन कॉमन " सत्र में अपनी किताब पर बातचीत की. इंफोसिस चेयरमेन की पत्नी सुधा मूर्ति खुद में एक संस्था हैं. अपनी किताब के बार में बात करते हुए सुधा मूर्ति ने कहा, मैं लोगों की जिंदगी के बारे में जानने की दिलचस्पी है, क्योंकि मेरा मानना है कि कोई व्यक्ति सिर्फ एक व्यक्ति नहीं है, बल्कि पूरी किताब है.

जयपुर लिट्रेचर फेस्टिबल में अपने लेखन की प्रक्रिया पर बातचीत करते हुए इंफोसिस चेयरमैन नारायण मूर्ति की पत्नी ने कहा. मैं खुश या उदास होने पर नहीं लिखती, मैं कहानियां बताना चाहती हूं इसलिए मैं लिखती हूं. 

सुधा मूर्ति ने आगे कहा, मुझे यह जानने में दिलचस्पी रहती है कि कहीं लोग आपस में क्यों झगड़ रहे होते हैं. कहीं ऐसा कुछ होता है तो मैं रुक जाती हूं. मैं शादियों में जाकर लोगों को देखती हूं. मैं देखना चाहती हूं कि एक लड़की-एक लड़के, दोनों एक दूसरे को कैसे देखते हैं. यह सारे अनुभव मेरी किताब में हैं और वे सत्य हैं. सिवाय आखिरी हिस्से के जिसमें मैंने नारायण मूर्ति से मुलाकात का किस्सा है.

1 फरवरी से 5 फरवरी तक आयोजित होने वाले जयपुर लिट्रेचर फेस्टिबल का कल यानी सोमवार को आखिरी दिन है. अब तक इसमें गीत और संवाद लेखक गुलजार, क्रिकेटर अजय जडेजा, शशि थरूर और सचिन पायलट शिरकत कर चुके हैं.

गौरतलब है पिछले 4 दिन से राजधानी जयपुर के आमेर क्लार्क में आयोजित जयपुर फेस्टिबल में कई देशी-विदेशी साहित्यकार, लेखक,  कलाकार और राजनेता शिरकत कर चुके हैं. इनमें गीत और संवाद लेखक गुलजार, क्रिकेटर अजय जडेजा, शशि थरूर और सचिन पायलट शामिल हैं. आखिरी दिन फिल्मकार विशाल भारद्वाज और दिवंगत अभिनेता इरफान खान की पत्नी सुताफा सिकदर शिरकत करेंगी.

ये भी पढ़ें-पाकिस्तान मुझे दूसरा कमरा लगता है, कमरे की दूसरी खिड़की लगती है... JLF में भावुक हुए गुलजार

Advertisement