विज्ञापन

'मैंने कई लोगों को इंटरव्यू में आगे बढ़ाया है' पेपर लीक कर बेटा-बेटी को SI बनाने वाले रामू राम राईका का वीडियो वायरल 

Ramu Ram Raika Arrested In SI Paper Leak Case: रामू राम राईका को पेपर कहां से मिला एसओजी इसकी जांच कर रही है. एसओजी रविवार दिन में रामू राम राईका के बेटा-बेटी सहित 5 ट्रेनी एसआई को गिरफ्तार कर लिया था.

'मैंने कई लोगों को इंटरव्यू में आगे बढ़ाया है' पेपर लीक कर बेटा-बेटी को SI बनाने वाले रामू राम राईका का वीडियो वायरल 
एसओजी ने SI 2021 पेपर लीक मामले में RPSC के पूर्व सदस्य रामू राम राईका को गिरफ्तार किया है

Rajasthan SI Paper Leak Case: रविवार को एसओजी ने सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 पेपर लीक मामले में RPSC के पूर्व सदस्य रामू राम राईका को गिरफ्तार किया था. राईका पर आरोप हैं कि उन्होंने अपने बेटे देवेश राईका और बेटी शोभा राईका को परीक्षा से पहले पेपर दिया था. अब सोशल मीडिया पर राईका का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो RPSC सदस्य रहते हुए 'समाज के लोगों को इंटरव्यू में आगे बढ़ाने' की बात कर रहे हैं.  

अगस्त 2023 का बताये जा रहे वायरल वीडियो में रामू राम राईका कह रहे हैं  "मैं आरपीएससी में था तब समाज के कई लोगों को मैंने इंटरव्यू में बढ़ाया है" 

रामू राम राईका को पेपर कहां से मिला ?

रामू राम राईका को पेपर कहां से मिला एसओजी इसकी जांच कर रही है. एसओजी रविवार दिन में रामू राम राईका के बेटा-बेटी सहित 5 ट्रेनी एसआई को गिरफ्तार कर लिया था. मजिस्ट्रेट के सामने पेश करके 7 सितंबर तक रिमांड पर भेज दिया. एसआई भर्ती परीक्षा में एसओजी ने अब दूसरे सदस्य को गिरफ्तार किया है.

इससे पहले आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा सेकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक में गिरफ्तार हो चुका है. रामू राम राईका की गिरफ्तारी के साथ अब तक 42 ट्रेनी एसआई गिरफ्तार हो चुके हैं. 

पांच ट्रेनी एसआई गिरफ्तार 

गिरफ्तार ट्रेन एसआई  शोभा राईका, देवेश राईका नागौर के गगवाना, मंजू देवी रायसिंहनगर, अविनाश पलसानिया जयपुर के शाहपुरा और  बिजेंद्र कुमार झुंझुनूं के चिड़ावा के रहने बाले हैं. 

2021 में हुई थी परीक्षा

मालूम हो कि 2021 में हुए सब इंस्पेक्टर परीक्षा (SI Exam) में पेपर लीक, डमी कैंडिडेट बिठाने के साथ-साथ परीक्षा में धांधली के आरोप लगे थे. जिसके बाद भजनलाल सरकार ने मामले की जांच पुलिस की विशेष टीम एसओजी को सौंपी थी. एसओजी ने मामले की जांच शुरू करने के बाद तीन दर्जन से अधिक ट्रेनी एसआई को अलग-अलग समयों पर हिरासत में लेते हुए गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें - ग्राम विकास अधिकारी ने पंचायत के 80 लाख रुपये कर दिए पत्नी के खाते में ट्रांसफर,16 महीने पहले लगी थी नौकरी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Udaipur:  भारत का सिटी ऑफ रोमांस, यहां की खूबसूरत झीलें-महल-हवेलियां पर्यटकों को क्यों करती हैं आकर्षित
'मैंने कई लोगों को इंटरव्यू में आगे बढ़ाया है' पेपर लीक कर बेटा-बेटी को SI बनाने वाले रामू राम राईका का वीडियो वायरल 
a man Planted a garden of more than 5 thousand plants on the roof of the house in didwana rajasthan carved Om and Swastika shapes on it
Next Article
गलियारा, बालकनी और बरामदे में लगा दिए 5 हजार पौधे, अनूठे जज़्बे से घर को बना दिया 'हाउस ट्री '  
Close