Rajasthan News: राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के सुप्रीमो और नागौर लोकसभा सीट से सांसद हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) का एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वे अधिकारियों को जरूरत पड़ने पर हेलीकॉप्टर से उल्टा लटकाकर जांच करवाने की बात कहते हुए नजर आ रहे हैं. बेनीवाल का कहना है कि दिल्ली से अधिकारियों की टीम आ रही है जो सड़क के साथ पुलिया की भी जांच करेगी. इसमें सीबीआई की एंट्री भी करवाई जाएगी.'
किस बात पर नाराज थे सांसद बेनीवाल
कृषि मंडी तिरहे से गोगेलाव तिराहे तक सड़क को पूरी तरह से तोड़कर फोरलेन बनाने का आदेश जारी हुआ है. लेकिन ठेकेदार की ओर से पूरी सड़क तोड़ने की बजाय जगह-जगह से सड़क का कुछ हिस्सा तोड़कर कारियां लगाई गई हैं. इस पर सांसद ने NH के अधिकारियों को फटकार लगाई और फिर निर्देश दिए कि जब तक सड़क में रखे गए एंडुलेशन खत्म नहीं किए जाएंगे, तब तक वे पीछा नहीं छोड़ेंगे. इसलिए बार-बार पैसा बर्बाद करने से बेहतर है, पूरी सड़क को तोड़कर वापस बनाएं.
'जनता के मालिक बनने का प्रयास न करें'
बेनीवाल ने स्पष्ट शब्दों में कहा, सरकारी नौकर का मतलब है जनता का सेवक, इसीलिए जनता के मालिक बनने का प्रयास न करें. सत्ता में बैठे लोगों की शरण में जाकर गलतफहमी नहीं पालें. पद पर रहते हुए नागौर में अगर कोई अधिकारी-कर्मचारी भ्रष्टाचार/सीनाजोरी करेगा, तो समझो वो रिटायरमेंट के बाद बुढ़ापे में भी जेल जाने से नहीं बचेगा, क्योंकि कागज हमेशा चलेंगे. हमारा मकसद जरूरतमंद और अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को लाभ पहुंचाने है. इस बैठक में भी जो भी निर्देश दिए जाते हैं, उनकी समय पर पालना हो, ताकि कमेटी की सार्थकता बनी रहे.
ये भी पढ़ें:- जयपुर में पतंगबाजी की वजह से अब तक 44 लोग घायल, 10 की हालत गंभीर; SMS अस्पताल में इलाज जारी