'मैं नरेश मीणा को चुनाव लड़वाऊंगा' देवली- उनियारा से टिकट मिलने की चर्चा पर बोले प्रह्लाद गुंजल 

Deoli-Uniara Assembly By Election 2024: गौरतलब है कि कांग्रेस के युवा नेता नरेश मीणा का नाम भी देवली उनियारा से कांग्रेस उम्मीदवार के लिए चर्चा में है. कांग्रेस यहां हमेशा मीणा समुदाय से ही टिकट देती रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan By-Election 2024: राजस्थान के रामगढ़, झुंझुनू, दौसा, देवली-उनियारा, चोरासी, सलूंबर विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. इन सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं. यह चुनाव इस लिए ख़ास हैं क्योंकि अभी विधानसभा का 4 साल का कार्यकाल बाकी है. ऐसे में सभी दलों में टिकट पाने के लिए नेता जद्दोजहद कर रहे हैं. आज से नामांकन की भी शुरुआत हो गई है. 

सभी दल उम्मीदवारों के चयन के लिए जद्दोजहद का रहे हैं. कांग्रेस के लिए देवली उनियारा सीट पर उम्मीदवारों का चयन काफी चुनौतीपूर्ण है. इस बीच इस सीट से उम्मीदवारी के लिए चर्चा में चल रहे प्रह्लाद गुंजल ने एक बयान दे कर नई चर्चा छेड़ दी है. उन्होंने एक बयान में कहा कि उनकी चुनाव लड़ने की कोई इच्छा नहीं है. और यह बात उन्होंने पार्टी नेतृत्व को बता भी दी है. उन्होंने कहा कि कि नरेश मीणा को चुनाव लड़वाएंगे.

गौरतलब है कि कांग्रेस के युवा नेता नरेश मीणा का नाम भी देवली उनियारा से कांग्रेस उम्मीदवार के लिए चर्चा में है. कांग्रेस यहां हमेशा मीणा समुदाय से ही टिकट देती रही है. ऐसे मे नरेश मीणा की उम्मीदवारी मजबूत नजर आ रही है. 

देवली उनियारा में कांग्रेस के संभावित उम्मीदवार

देवली-उनियारा सीट पर उपचुनाव को लेकर कांग्रेस से संभावित उम्मीदवारों की लिस्ट लंबी है. इसमें वर्तमान में पूर्व सांसद नमोनारायण मीणा, पूर्व विधायक राम नारायण मीणा (2008 से 2013 तक इसी सीट से विधायक और विधानसभा उपाध्यक्ष भी रहे), प्रियंका गांधी के नजदीकी माने जाने वाले धीरज गुर्जर जिनका ससुराल दूनी में है. इसके अलावा सांसद हरीश मीणा के बेटे हनुमंत मीणा और रामसिंह मीणा के नाम की भी चर्चा हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें - 'BAP जुबान की पक्की है तो सलूंबर सीट छोड़ दे', पूर्व कांग्रेस सांसद के बयान से गरमाई सियासत