Rajasthan: IAS टीना डाबी के ऑफिस को मिली RDX से उड़ाने की धमकी, सुपरस्टार रजनीकांत से जुड़ा कनेक्शन

Rajasthan news: बाड़मेर जिला कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिससे पूरे प्रशासन और पुलिस में अफरा-तफरी मच गई. IAS टीना डाबी ने इस मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि धमकी भरा मेल कहां से जुड़ा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बाड़मेर कलेक्ट्रेट को खाली कराते हुए
NDTV

Bomb Threat in Barmer: राजस्थान में बम की धमकियों का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है. इसी क्रम में आज यानी मंगलवार को बाड़मेर जिला कलेक्ट्रेट को बम की धमकी मिली. जिसके बाद पूरे प्रशासन और पुलिस में अफरा-तफरी मच गई. इसके बाद पुलिस ने एहतियात के तौर पर तुरंत पूरे कैंपस में सर्च ऑपरेशन चलाया. इसके साथ ही कैंपस को खाली कराकर चप्पे-चप्पे की तलाशी ली गई.

9 बजे मिला था धमकी भरा मेल

इस मामले को लेकर बाडमेर कलेक्टर टीना डाबी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह धमकी भरा मेल सुबह 9 बजे जिला प्रमुख की अधिकारिक आईडी पर आया था. जिसमें दावा किया गया दोपहर 12 बजे धमाका होगा. साथ ही इसमें  चेन्नई में फिल्म अभिनेता रजनीकांत और संगीतकार इलैयाराजा को लेकर भी चेतावनी जारी की गई थी. जिसमें बताया गया था कि उनके घरों में भी तीन RDX बम रखे गए हैं.

 तीन घंटे तक परिसर की ली गई तलाशी

कलेक्टर टीना डाबी ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिलने पर एसपी ने तुरंत मामले का संज्ञान लिया और पूरे कलेक्ट्रेट परिसर को खाली करवाकर सील करवा दिया. इसके बाद डॉग स्क्वायड, ATS और बम डिस्पोजल टीम ने करीब तीन घंटे तक परिसर की अच्छी तरह से तलाशी ली. इस जांच के दौरान कोई संदिग्ध चीज़ नहीं मिली, जिसके बाद राहत की सांस ली गई और परिसर को सामान्य कर दिया गया.

 मेल का IP एड्रेस ट्रेस करने की कोशिश हुई तेज

इसके बाद जांच को लकेर जानकारी देते हुए SP मीणा ने बताया कि इस तरह के फेक ईमेल के जरिए अफवाह फैलाने की कई बार कोशिश की जा रही है.फिलहाल पुलिस ने एक स्पेशल टीम बनाकर टेक्निकल जांच शुरू कर दी है और जल्द ही मेल का IP एड्रेस ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है. 

Advertisement

सेना को भी किया Alert

वही सीमावर्ती इलाका होने के इस धमकी के बारे में सेना को भी सूचित किया गया. सेना के अधिकारी मौके पर पहुंचे और पुलिस प्रशासन से पूरी जानकारी ली. जिला कलेक्टर टीना डाबी ने बताया कि धमकी मिलते ही पुलिस को सूचित किया गया. पूरी जांच के बाद स्थिति सामान्य कर दी गई है. कर्मचारियों, वकीलों और आम लोगों को परिसर से निकालकर सुरक्षा सुनिश्चित की गई. अब कलेक्ट्रेट में काम फिर से शुरू हो गया है.

अजमेर और धौलपुर कलेक्ट्रेट को भी मिली बम से उड़ाने की धमकी

वही इसके अलावा अजमेर और धौलपुर कलेक्ट्रेट को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है. जिसे लेकर दोनों जिलों की पुलिस ने कलेक्ट्रेट परिसर को खाली कराकर गहनता से जांच की . साथ ही बम निरोधक और डॉग स्क्वायड टीम के जरिए परिसरों के चप्पे चप्पे पर छानबीन करते हुए हर संदिग्ध वस्तु को तुरंत हटाया. फिलहाल इन दोनों  कलेक्ट्रेट पर मिली धमकी भरे इमेल की जांच भी जारी है. पुलिस साइबर सेल की मदद से लगातार IP एंड्रेस को ट्रेस करने में लगी हुई है.

Advertisement

यह भी पढ़ें:  डीग में ऑपरेशन एंटीवायरस से साइबर ठगों की तोड़ी कमर, 5 गिरफ्तार, ड्रीम-11 पर जीत का झांसा देकर करते थे ठगी

Topics mentioned in this article